हत्या के आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई तथा मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये मुआवजे की मांग की
आजमगढ़ : शिब्ली नेशनल, डीएवी व चंडेश्वर पीजी कालेज के छात्र-नेताओं ने सोनभद्र की घटना के विरोध में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट भवन के सामने प्रदर्शन किया। साथ ही हत्या के आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई तथा मृतक के परिजनों को 20-20 लाख रुपये मुआवजे की मांग की गई। शिब्ली नेशनल पीजी कालेज के छात्रनेता लालजीत क्रांतिकारी ने कहा कि सोनभद्र के मूर्तिया उभ्भा गांव में भूमि विवाद को लेकर नरसंहार की घटना निदनीय है। दिनदहाड़े दस लोगों की हत्या कर दी गई। प्रदेश में अपराध बढ़ता जा रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री को अपने पद से त्याग पत्र दे देना चाहिए। मृतक के परिजनों को 20-20 लाख रुपये मुआवजा तथा घायलों को दस-दस लाख रुपये मुआवजा दिया जाए। साथ ही हत्या के आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। इस मौके पर रजनीकांत यादव, संजय, अप्पू यादव, प्रदीप कुमार, अभिषेक राजभर, अजय यादव, आशुतोष, हरेंद्र, राकेश आदि मौजूद थे।
Blogger Comment
Facebook Comment