.

आजमगढ़ : एसपी ने परेड का निरीक्षण कर पुलिस लाइन की व्यवस्थाएं जाँची ,दिए निर्देश





रिक्रूट महिला आरक्षियों से ट्रेनिंग और खानपान के संबंध में जानकारी ली,कहा समस्या आने पर अवगत कराएं 

आजमगढ़ : पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में शुक्रवार परेड की सलामी ली गई। इसके बाद परेड का निरीक्षण किया गया। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही रिक्रूट महिला आरक्षियों का निरीक्षण भी किया। इसके पश्चात एसपी ने रिक्रूट महिला आरक्षियों से ट्रेनिंग और खानपान के संबंध में जानकारी ली गई तथा यह भी बताया गया कि अगर आपको किसी प्रकार की कोई भी दिक्कत होती है तो आरटीसी प्रभारी सहित अपने उच्चाधिकारियों को अवगत कराएं | कुशल प्रशिक्षण हेतु किसी प्रकार की कमी नहीं होने दी जाएगी रिक्रूट महिला आरक्षी की समस्याओं को तत्काल दूर करने के लिए आरटीसी प्रभारी और प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया गया।
इसके बाद आरटीसी परिसर, बैरक भोजनालय, स्नानागार का निरीक्षण किया। साफ सफाई के लिए दिशा निर्देश दिए गए। परेड में शामिल डायल 100 नंबर की गाड़ियों के पुलिस रिस्पॉन्स व्हीकल व डाग स्क्वाड का भी निरीक्षण किया। एसपी ने पुलिस लाइन में आरक्षी बैरक, मेस, पुलिस जलपान गृह, आरक्षी आवास, क्वार्टर गार्ड, शस्त्रागार, कैश कार्यालय, स्टोर रूम, परिवहन शाखा व आरटीसी कार्यालय का निरीक्षण किया। अपराध रजिस्टर, जनरल डायरी का अवलोकन किया। जो भी कमी पाई गई उसके संबंध में तत्काल संबंधित को निर्देशित किया गया। पुलिस लाइन परिसर में साफ-सफाई हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।
इस मौके पर प्रतिसार निरीक्षक उपस्थित रहें।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment