.

आजमगढ़ :धरती पर उपलब्ध जल में से 03 प्रतिशत ही मीठा है जिसमें से मात्र 0.62 प्रतिशत भूजल है

भूजल स्तर के संरक्षण, प्रबंधन, विवेकयुक्त उपयोग, विकास तथा विनियमित दोहन के प्रति जागरूकता की दृष्टि से भूजल गोष्ठी का आयोजन किया गया

ओवर फ्लो टंकी से एक मिनट में 100 लीटर व खुले नल से एक मिनट में 6 लीटर पानी गिरता है 

आजमगढ़ 19 जुलाई-- जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में भूगर्भ जल के उपयोग में लगातार वृद्धि एवं गिरते भूजल स्तर तथा उस पर आसन्न लगातार वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए जन सामान्य में इसके संरक्षण, प्रबंधन, विवेकयुक्त उपयोग, विकास तथा विनियमित दोहन के प्रति जागरूकता की दृष्टि से भूजल गोष्ठी का आयोजन किया गया।
राजकीय पालीटेक्निक आजमगढ़ के शिक्षक द्वारा बताया गया कि पृथ्वी पर समस्त पानी का 97 प्रतिशत समुद्री पानी है, जोकि खारा पानी है तथा शेष 3 प्रतिशत ही मीठा पानी है, जिसमें से मात्र 0.62 प्रतिशत भूजल है, जोकि पीने योग्य उपलब्ध है। आगे उन्होने कहा कि पानी की सदुपयोग करें, दुरूपयोग न करें। उन्होने कहा कि पानी बचाने के लिए पानी की टंकियों में वायरलेस वाटर ओवर फ्लो एलार्म लगा सकते हैं, जब टंकी का पानी भर जायेगा तब टंकी भर गयी है, का संदेश प्राप्त होगा तथा टंकी खाली हो जाने पर भी टंकी खाली हो जाने का संदेश प्राप्त होगा। टंकियों में वायरलेस वाटर ओवर फ्लो एलार्म लगाकर पानी को बचाया जा सकता है। ओवर फ्लो टंकी से एक मिनट में 100 लीटर पानी बर्बाद हो जाता है। आगे उन्होने बताया कि खुले नल से एक मिनट में 6 लीटर पानी गिरता है, यदि हम खुले नल से दाढ़ी बनाते हैं तो पानी ज्यादा मात्रा में बर्बाद होता है, पानी बचाने के लिए हम जग में पानी लेकर भी दाढ़ी बना सकते हैं।
एक टपकती बूंद से एक दिन में 06 लीटर पानी बर्बाद हो जाता है। समरसीबल से गाड़ी धुलने के स्थान पर बाल्टी में पानी लेकर भी गाड़ी को धोया जा सकता है, जिससे पानी को बचाया जा सकता है।
जिलाधिकारी ने कहा कि आक्सीजन जनरेट करने वाली फैक्ट्री पेड़ है। आगे उन्होने बीएसए तथा डीआईओएस से कहा कि स्कूलों के प्रधानाचार्याें को निर्देशित करें कि प्रार्थना के समय में बच्चों को वृक्ष, पानी, एण्टी टोबैको, प्लास्टिक आदि विषयों पर जागरूक करें। उन्होने वृक्षारोपण के संबंध में कहा कि स्कूलों के प्रधानाचार्याें को निर्देशित करें कि 14 अगस्त की रात शहीदों की याद में दीपक जलाया जाय तथा 15 अगस्त के दिन स्कूलों में वृक्षारोपण एक उत्सव के रूप में किया जाय।
इस अवसर पर सीडीओ आनन्द शुक्ला, पीडी अभिमन्यु सिंह, डीडीओ रवि शंकर राय, डीसी मनरेगा बीबी सिंह, बीएसए देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, डीआईओएस डाॅ0 वीके शर्मा, भूगर्भ विभाग के जेई दीपक कुमार, रितेश मिश्र, रामअवध, उमेश कुमार, नोडल अधिकारी/अधीक्षण अभियंता लघु सिंचाई डीके सिंह, संबंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment