.

आजमगढ़: श्रावण मास में अभिषेक और श्रीराम कथा से शिव आनन्दित हो जाते है- पं0 गोविन्द शास़्त्री

आजमगढ़। नगर के करतालपुर ब्रह्मस्थान स्थित रामजानकी शिव दुर्गा मंदिर में श्रावण मास के उपलक्ष्य में श्री श्री 1008 श्री रामकृष्ण दास जी महराज की अध्यक्षता में चल रूद्राभिषेक पार्थिव पूजन के अवसर पर गुरूवार को सायं श्रीराम कथा का शुभारम्भ करते हुए राष्ट्रीय मानस प्रवक्ता पं0 गोविन्द शास़्त्री ने कहाकि श्रावण मास में सम्पूर्ण विश्व शिवमय हो जाता है।
उन्होने कहाकि इस मास में भगवान शिव की कृपा बरसती है। अभिषेक और श्रीराम कथा से शिव आनन्दित हो जाते है। श्रीराम कथा की महत्ता बताते हुए श्री शास्त्री ने कहाकि यह पवित्र गंगा के समान है, जिसमें गोता लगाने से लोगों के पाप धुल जाते है। इसी के बल पर गणेश प्रथम पूज्य बने तथा निरन्तर राम नाम जपकर शिव जी महादेव हो गये। श्रीराम कथा के अपमान को शिव सहन नहीं कर पाते तथा दूसरी तरफ बिना शिवशक्ति के राम की कृपा सम्भव नहीं है।
डॉ परिजात बर्नवाल ने श्रीराम कथा का उद्घाटन किया। मुख्य यजमान पंडित ब्रजेश दूबे के हाथों काशी के आचार्य कपिलजी महाराज ने वैदिक रीति से व्यास पूजन कराया। इस मौके पर पंडित सुभाष चन्द्र तिवारी कुन्दन, संतोष जी महराज, राजेश रंजन, ब्रह्मदेव सिंह, सौरभ उपाध्याय, रानू सिंह, रमाकान्त सिंह, दीनानाथ सिंह, रामकृष्ण प्रभुनाथ, माता प्रसाद दूबे, सुनीता दूबे, तारा मिश्रा, गिरधर मिश्रा, शिवगोविन्द उपाध्याय, गोपाल दूबे आदि उपस्थित रहें। संचालन शम्भूनाथ दास जी महराज ने किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment