.

आजमगढ़ : डीएम ने दी चेतावनी, बिना मान्यता के चले स्कूल तो अधिकारियों पर होगी कार्यवाही

110 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास के लिए उपकरण जिलाधिकारी द्वारा अपने क्रिटिकल गैप योजना से उपलब्ध करायी जायेगी

अनुपस्थित एबीएसए पवई एवं एबीएसए ठेकमा को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश
आजमगढ़ : जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा विकास भवन सभागार में शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक में सख्त रूख अपनाया।
जिलाधिकारी ने सभी एबीएसए को निर्देश दिये कि सभी स्कूलों में देख लें कि उस संबंधित गांव का कोई बच्चा बिना नामांकन के न रह जाये। उन्होने सभी एबीएसए को बच्चों को गुणवत्तापूर्ण ड्रेस उपलब्ध कराने के निर्देश दिये, उन्होने कहा कि यदि इसमें कोई शिकायत मिली तो सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी बीएसए को निर्देश दिये कि सभी ब्लाकों के पांच-पांच ऐसे विद्यालयों को चिन्हित करें, जिसमें पिछले वर्ष की तुलना में नामांकन ज्यादा हुआ हो तथा पिछले वर्ष बच्चों की उपस्थिति सबसे अच्छी रही हो, ऐसे विद्यालयों को स्मार्ट क्लास के लिए उपकरण मै अपने क्रिटिकल गैप से उपलब्ध कराऊंगा।
जिलाधिकारी ने सभी स्कूलों में जूता, मोजा, किताब, ड्रेस आदि की समीक्षा में अभी तक मोजा उपलब्ध न कराये जाने पर संबंधित फर्म के खिलाफ पैनाल्टी लगाने के निर्देश दिये। उन्होने सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों को अपने स्कूलों के बाहर स्कूल का कोड लिखने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने जनपद में बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों के खिलाफ एबीएसए को सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये, इसमें एक लाख जुर्माना तथा यदि स्कूल चलता है तो प्रतिदिन 10 हजार रू0 जुर्माना लगाने का प्रावधान है। उन्होने बीएसए को निर्देश दिये कि जिस ब्लाक में पिछले वर्ष के सापेक्ष कम है, उनके खिलाफ कार्यवाही प्रस्तावित करायें। उन्होने बीएसए को एक फार्मेट बनाने के निर्देश दिये, जिसमें उस ब्लाक में कितने स्कूलों मे क्वालिटि एजुकेशन दिया जा रहा है, कहां-कहां खेल के उपकरण, पुस्तकालय की किताबें उपलब्ध करायी गये, आदि को सम्मिलित करते हुए एबीएसए के कार्याें की समीक्षा की जायेगी, और जिस की परफारमेन्स खराब होगी, उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने बीएसए को निर्देश दिये कि सभी स्कूलों में बच्चों का हेल्थ चेकअप स्वास्थ्य विभाग की टीम से करायें एवं जो बच्चे किसी बीमारी से ग्रसित हों, उनको प्रधानाचार्य स्वास्थ्य विभाग को अवगत करायें, जिससे उसका ईलाज कराया जा सके। उन्होने बच्चों को स्कूल में आयरन की गोली वितरित करने के निर्देश दिये, लेकिन बच्चों से यह बतानें के निर्देश दिये कि कोई भी बच्चा इसे खाली पेट न खाये।
जिलाधिकारी ने बैठक में अनुपस्थित एबीएसए पवई शैलेन्द्र त्रिपाठी एवं एबीएसए ठेकमा विश्वजीत को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर बीएसए देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, डीडीओ रवि शंकर राय, पीडी अभिमन्यु सिंह, डीसी मनरेगा बीबी सिंह, समस्त एबीएसए उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment