स्काउट गाइड छात्र छात्राओं को विषम परिस्तिथियों में जीने की कला सिखाता है - दीपक राय, चेयरमैन
गोसाई की बाजार : आजमगढ़ : शांती ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन अमौड़ा गोसाईं के बाजार में तीन दिवसीय शिविर का आयोजन का शुभारंभ शुक्रवार को किया स्कॉउट गाइड शिविर का उद्घाटन शांति ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन दीपक राय ने ध्वजारोहण करके किया। उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में चेयरमैन दीपक राय ने कहा कि स्काउट गाइड छात्र छात्राओं को विषम परिस्थितियों में जीने की कला को सिखाता है साथ ही साथ समाज मे ऊच नीच, छुआ छूत की भावना को दूर करने ,साफ सफाई पर बल देता है । अध्यापक राष्ट्र का आईना होता है इसलिए आप छात्राध्यापक और और छात्राध्यापिकाओ की जिम्मेदारी है शिविर में सीखे गए गुणों को जीवन में उतारे और समाज व राष्ट्र के विकास में योगदान दें। प्राचार्य एमपी सिंह ने कहा कि इस शिविर के माध्यम से स्काउट तथा गाइड के अंदर आत्म विश्वास की भावना का जन्म होता है जो जीवन के उत्थान के लिए आवश्यक है। प्रशिक्षक दिनेश सिंह, राजेश कुमार त्रिपाठी, राम आसरे यादव ने शिविर के प्रथम दिन ध्वज शिष्टाचार ,प्रार्थना, झंडा गीत,प्रतिज्ञा व नियम तथा संक्षिप्त इतिहास की जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य रूप से सूरज प्रकाश राय, आलोक सिंह ,पंकज प्रजापति, राम अवतार स्नेही,विनोद प्रजापति,अनुराग राय, शैलेश यादव, राजकुमार भारती, भास्कर आदि लोग उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment