आजमगढ़ : अतरौलिया थाना क्षेत्र के बूढ़नपुर बाजार के समीप शुक्रवार की सुबह अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी। जबकि दूसरा युवक घायल हो गया। अंबेडकर नगर जिले के आलापुर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव निवासी 28 वर्षीय रंजीत चौहान पुत्र श्रीपत चौहान टाइल्स लगाने का मिस्त्री था। वह अपने गांव के ही निवासी 25 वर्षीय अनिल कुमार के साथ शुक्रवार की सुबह लगभग सात बजे घर से बाइक पर सवार होकर आजमगढ़ शहर में किसी के यहां टाइल्स लगाने के लिए आ रहे थे। रास्ते में वे बूढ़नपुर बाजार के समीप पहुंचे थे। उसी दौरान अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में धक्का मार दिया। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गयी। इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल रंजीत की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि बाइक पर सवार उसका साथी घायल हो गया। घायल युवक को पुलिस ने अस्पताल भेजवा दिया। मृत युवक के परिजनों को सूचना देने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृत युवक के दो पुत्र हैं। वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था।
Blogger Comment
Facebook Comment