आजमगढ़ 03 जुलाई-- उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती शशि मौर्य की अध्यक्षता में सर्किट हाउस के सभागार में महिला उत्पीड़न के रोकथाम एवं एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने तथा आवेदक/आवेदिकओं की सुगमता की दृष्टि से महिला जन सुनवाई का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 07 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। इस अवसर पर आवेदिका अन्नपूर्णा अस्थाना पत्नी रवि शंकर अस्थाना ग्राम रउतमऊ, सिधारी आजमगढ़, वर्तमान पता भिटारी लोहता वाराणसी द्वारा अवगत कराया गया कि ससुराल पक्ष द्वारा भरण पोषण नही दिया जा रहा है, आये दिन मारने की धमकी दी जा रही है, तथा पति द्वारा दूसरी शादी कर ली गयी है। जिस पर सदस्य श्रीमती शशि मौर्य द्वारा एसएचओ महिला थाना ज्ञानु मिश्रा को निर्देशित करते हुए कहा कि उक्त प्रकरण में अन्नपूर्णा अस्थाना के पति रवि शंकर अस्थाना द्वारा दूसरी शादी किये जाने का साक्ष्य उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। आवेदिका आशा वर्मा पत्नी जय प्रकाश वर्मा, डुगडुगवा आजमगढ़ द्वारा अवगत कराया गया है कि मेरे पति मेरा तथा बच्चों का भरण पोषण नही करते हैं, तथा कोर्ट द्वारा आदेश दिये जाने के बाद भी भरण पोषण नही करते हैं, और घर से जबरदस्ती निकालने पर आमादा हैं। इस पर सदस्य श्रीमती शशि मौर्य द्वारा एसएचओ महिला थाना ज्ञानु मिश्रा को निर्देशित करते हुए कहा कि उक्त प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। आवेदिका काजल पाठक पत्नी आशुतोष पाठक ग्राम जमीन कटघर निजामाबाद आजमगढ़ द्वारा अवगत कराया गया कि ससुराल पक्ष द्वारा मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना की जा रही है, तथा दहेज की मांग की जा रही है। सदस्य श्रीमती शशि मौर्य द्वारा एसएचओ महिला थाना ज्ञानु मिश्रा को निर्देशित करते हुए कहा कि उक्त प्रकरण की जांच कर उचित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। अंकिता पाण्डेय पुत्री अरविन्द पाण्डेय ग्राम परीखापुर पोस्ट रसुलपुर दोहरीघाट मऊ द्वारा अवगत कराया गया कि शादी के बाद ससुराल पक्ष तथा पति द्वारा मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना की जा रही है, तथा मारने की धमकी दी जा रही है, जिस पर आयोग सदस्य द्वारा एसएचओ महिला थाना ज्ञानु मिश्रा को निर्देशित करते हुए कहा कि उक्त प्रकरण की जांच कर उचित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। आवेदिका निर्मला देवी पत्नी स्व0 जय प्रकाश द्वारा अवगत कराया गया कि कई वर्षों से विधवा पेंशन नही मिल रहा है, जिस पर श्रीमती शशि मौर्य द्वारा जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि उक्त प्रकरण की जाचं करते हुए लाभार्थी को पेंशन दिलाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर एसपी ट्रैफिक तारीक मोहम्मद, जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव, महिला थानाध्यक्ष ज्ञानु मिश्रा, महिला हेल्प लाइन 181 टीम के सदस्यगण सहित महिला पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment