06 जुलाई 2019 को मतदान तक दिनांक 08 जुलाई को मतगणना सम्पन्न होगी
आजमगढ़ 03 जुलाई-- जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया है कि जनपद के रिक्त क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत प्रधान एवं ग्राम पंचायत सदस्यों के रिक्त पदों पर उप निर्वाचन करायें जाने हेतु कार्यक्रम जारी किया गया है, जिसमें दिनांक 06 जुलाई 2019 को पूर्वान्ह 7ः00 बजे से अपरान्ह 5ः00 बजे तक मतदान तथा दिनांक 08 जुलाई 2019 को पूर्वान्ह 8ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक मतगणना सम्पन्न की जायेगी। उन्होने बताया है कि जनपद के रिक्त ग्राम पंचायत प्रधान पद पर होने वाले उप निर्वाचन में मतदान एवं मतगणना को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी थी, जिसमें आंशिक संशोधन करते हुए विकास खण्ड जहानागंज के ग्राम 15-दौलताबाद के लिए नियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट ओम प्रकाश त्रिपाठी तहसीलदार मेंहनगर के स्थान पर जलालुद्दीनपुर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। साथ ही जिलाधिकारी ने आदेशित किया है कि वे अपने संबंधित विकास खण्ड के ग्राम पंचायत के उप निर्वाचन में मतदान एवं मतगणना को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न करायेंगे।
Blogger Comment
Facebook Comment