आजमगढ़। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के नाऊपुर स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज से सैर करने लालगंज जाकर वापस जा रहे प्रोफेसर समेत तीन लोग वाहन पलट जाने के परिणाम स्वरूप घायल हो गए। प्राप्त समाचार के अनुसार इंजीनियरिंग कॉलेज से प्रोफेसर डॉक्टर विपिन महादेवन, डॉक्टर विजय कुमार और लैब असिस्टेंट आलोक लालगंज से घूम करके इंजीनियरिंग कॉलेज जा रहे थे कि देवगांव जिउली मार्ग पर चैकी गांव के पास ट्रैक्टर से बचने के प्रयास में उनकी कार पलट गयी तथा उसमें सवार तीनों व्यक्ति आंशिक रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर की एक लाइट ही जल रही थी जिसके कारण उपरोक्त दुर्घटना हुई। इंजीनियरिंग कॉलेज में ही गार्ड चेवार रुद्रपुर निवासी हीरा यादव अपनी ड्यूटी पूरी करके वापस आ रहे थे कि भीड़ देखकर वह भी वहीं रुक गए और कॉलेज की एंबुलेंस से उन्हें सीएचसी लालगंज भिजवाया जहां इलाज के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई। तीनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है जबकि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इसी प्रकार मंगलवार की रात साढ़े 9 बजे के करीब नारायनपुर नेवादा गांव के समीप शादी देखकर ऑटो में बैठ कर अपने घर जा रहे मनोज (32) पुत्र मिठाई लाल तथा सोहनदास (45) पुत्र रामराज दोनों निवासी अकबरपुर थाना केराकत जिला जौनपुर बैठे थे। आटो जैसे ही उपरोक्त स्थान पर पहुंचा कि आटो में ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे आटो में बैठे दोनों व्यक्ति अनियंत्रित होकर बाहर नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलवस्था में उन्हें सीएचसी ले जाया गया जहां से हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment