.

डायल 100 कर्मियों को पुलिस कप्तान ने दिया मूल मन्त्र एसपी ,प्रो० त्रिवेणी सिंह

शहर हो या देहात दिन हो या रात यूपी पुलिस की डायल 100 सेवा सदैव आपके साथ 

आजमगढ़ : पुलिस लाइन में शनिवार को पुलिस अधीक्षक प्रो० त्रिवेणी सिंह ने डायल 100 के PRV वाहनों पर कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों की एक मीटिंग ली। जिसमें डायल 100 के कर्मचारियों को यह बताया गया कि डायल 100 का मूल मंत्र यही है कि शहर हो या देहात दिन हो या रात यूपी पुलिस की डायल 100 सेवा सदैव आपके साथ। उन्होंने कर्मचारियों को यह बताया कि आपको कोई भी कॉल मिलती है तो उस कॉल पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए न्यूनतम समय में आपको उस पीड़ित व्यक्ति के यहां पहुंचना है जिससे कि पीड़ित व्यक्ति को तत्परता से सहायता उपलब्ध हो सकेगी। पुलिस कप्तान द्वारा यह भी बताया गया कि कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी इमानदारी और कुशलता से करनी चाहिए क्योंकि डायल हंड्रेड की प्रणाली में समस्या का समाधान होने तक पुलिस कार्रवाई की लगातार समीक्षा की जाती है और पीड़ित से फीडबैक भी लेती है। साथ ही महोदय द्वारा यह बताया गया कि अच्छे कार्य के लिए पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment