आजमगढ़ 20 जुलाई-- एक दिन पूर्व दी गई चेतावनी के ठीक बाद ही शनिवार को जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने शहर के मुकेरीगंज इलाके में पालिका द्वारा की जा रही सफाई-व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मुकेरीगंज में निर्मित नाले की सफाई हो रही थी, किन्तु कई स्थानों पर नालें के ऊपर अवैध कब्जा किया गया है, जिसके कारण सफाई कार्य बाधित हो रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी, नगरपालिका आजमगढ़ को निर्देशित करते हुए कहा कि उक्त प्रकरण की जांच करे तथा जहां भी नाले के ऊपर अवैध कब्जा हुआ है, उसे नियमानुसार हटाने जाने की कार्यवाही करना सुनिश्चित करे।
Blogger Comment
Facebook Comment