इंजीनियर कुलभूषण सिंह की प्रेरणा से विद्यार्थियों ने भूगर्भीय जल का संरक्षण करने की प्रतिज्ञा की
नर्सरी से कक्षा तीन तक के बच्चों ने पूल पार्टी का आनन्द उठाया
आजमगढ़। करतालपुर बाईपास स्थित जी.डी.ग्लोबल स्कूल में भूगर्भ जल के उपयोग में लगातार वृद्धि और भूगर्भ जल के आसन्न संकट को देखते हुए जनसामान्य में इसके संरक्षण हेतु विद्यालय में सीनियर वर्ग के विद्यार्थियों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य वक्ता के रुप में श्री कुलभूषण सिंह (इंजीनियर, राजकीय पाॅलिटेक्निक) ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए भूगर्भ जल के महत्व के बारे में विस्तार से बताया तथा उन्हें जल को संरक्षित करने हेतु प्रेरित किया। जिसमें विद्यार्थियों ने भूगर्भी जल का संरक्षण करने की प्रतिज्ञा की। कार्यक्रम में उपस्थित टेक्निकल असिस्टेंट भूगर्भीय जल विभाग श्री दीपक जी ने कहा कि यदि हम जल बचाएंगे तभी हमारा जीवन बचेगा। अतः हम सबको अपने दैनिक जीवन में इस मुद्दे को गंभीरतापूर्वक शामिल करना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विधान तिवारी जी ने कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों के प्रति स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। इसी श्रृंखला में नर्सरी से कक्षा तीन तक के बच्चों के लिए पूल पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभाग करते हुए बच्चों ने पूल पार्टी का पूरा आनन्द उठाया।
आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
Blogger Comment
Facebook Comment