.

आजमगढ़ : फागू चौहान बने बिहार के राज्यपाल, शेखपुरा गांव समेत जिले भर में जश्न

छह बार विधायक और तीन बार मंत्री रह चुके हैं शहर से सटे शेखपुरा गांव के फागू चौहान

आजमगढ़ : मऊ जिले के घोसी विधानसभा क्षेत्र से छह बार विधायक और तीन बार मंत्री रह चुके फागू चौहान को बिहार का राज्यपाल बनाए जाने पर शनिवार को उनके पैतृक आवास पर मिठाई बांटी गई। जैसे ही फागू चौहान को राज्यपाल बनाए जाने की घोषणा हुई, आजमगढ़ शहर से सटे शेखपुरा गांव में जश्न का माहौल हो गया। शहर से सटे शेखपुरा गांव निवासी फागू चौहान को बिहार राज्यपाल बनाए जाने की खबर मिलते ही उनके पैतृक घर पर रहे बेटे उमेश को बधाई देने वालों का तांता लग गया। बेटे व बहू ने लोगों को मिठाई खिला कर खुशी का इजहार किया। देर शाम तक बधाई देने वालों का सिलसिला चलता रहा।एक जनवरी 1948 को जन्मे फागू चौहान पुत्र स्व. खरपत्तू चौहान ने 1985 में राजनीति में कदम रखा तो पीछे मुड़ कर नहीं देखा। उन्होंने अविभाजित आजमगढ़-मऊ के घोसी विधानसभा से राजनीति शुरू की। इस विधानसभा से छह बार विधायक व तीन बार मंत्री रहे। हाल ही में फरवरी में उन्हें पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष बनाया गया था। शनिवार को बिहार का राज्यपाल बनाये जाने से लोगों में खुशी है। परिवार के लोगों को राज्यपाल बनने की सूचना पहले से ही थी। छोटे भाई कुमार चौहान सहित अन्य लोग पहले से ही लखनऊ पहुंच गये थे। फागू चौहान के तीन पुत्र व चार पुत्रियां हैं। सभी बेटियों की शादी हो चुकी है। वे अपने घर रहती है। बड़े पुत्र कैलाश नोएडा में रीयल स्टेट का काम करते हैं। वहीं पर वे परिवार के साथ रहते हैं। दूसरे पुत्र राम विलाश चौहान पिता के साथ राजनीति में सहयोग करते हैं। उनका परिवार लखनऊ में रहता है। सबसे छोटे पुत्र उमेश चौहान घर पर रहते हैं । शहर के हाफिजपुर में एक विद्यालय का संचालन करते है। उमेश चौहान अपने तीन पुत्र पत्नी व माता के साथ पैतृक आवास शेखपुरवा में रहते हैं। राज्यपाल बनने की सूचना मिलते ही परिवार के लोगों में खुशी छा गयी। घर पर बधाई देने वाले लोग पहुंचने लगे। पुत्र उमेश चौहान व इनकी पत्नी ने लोगों को मिठाई खिलाई। मौके गांव के मनोज चौहान, शैलेन्द्र चौहान, रविवकांत चौहान, प्रतीक चौहान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment