10 सूत्रीय मांग पत्र प्राचार्य को सौंपकर मांगे पूरा करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग
आजमगढ़: श्री दुर्गा जी पीजी कालेज चण्डेश्वर में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर मंगलवार को छात्र संघ अध्यक्ष अभय यादव के नेतृत्व में महाविद्यालय में धरना दिया। प्राचार्य और क्रीडाधिकारी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए छात्रों ने कालेज के प्राचार्य कक्ष के गेट को बंद कर दिया। इसके बाद 10 सूत्रीय मांग पत्र प्राचार्य को सौंपकर मांगों को अविलम्ब पूरा करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग किया है। धरने पर बैठे छात्र संघ अध्यक्ष अभय यादव ने कहाकि महाविद्यालय में खेलकूद, पुस्तकालय आदि मदों में आये धन का कालेज प्रशासन ने बंदरबांट किया है। आरोप लगाया कि इसमें खुद प्राचार्य व क्रीडाधिकारी की संलिप्तता है। अध्यक्ष ने कहाकि विगत 3 वर्षों में पुस्तकालय में लाखों का घोटाला हुआ है। इसके अलावा तीन वर्षों से महाविद्यालय में पत्रिका भी नहीं प्रकाशित करायी गयी। महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं से खेल, पुस्तकालय, पत्रिका आदि मदों में शुल्क प्रवेश के समय ही ले लिया जाता है, लेकिन उनका सुविधाएं नहीं दी जाती है। महाविद्यालय में चारों तरफ गंदगी का अंबार है। छात्र छात्राओं को पढ़ने के लिए पुस्तकालय में कुर्सी. मेज की भी व्यवस्था नहीं है। उन्होने कहाकि महाविद्यालय में फैले भ्रष्टाचार को लेकर विगत 29 जून को जिला प्रशासन को पत्रक देकर अवगत कराया गया था। जिला प्रशासन ने जांच के लिए कमेटी तो गठित की है लेकिन कमेटी ने अभी तक रिपोर्ट नहीं दिया। अध्यक्ष ने मांग किया कि महाविद्यालय में अराजकतत्वों के प्रवेश पर अविलम्ब रोक लगा जाय। जिस मद में छात्र-छात्राओं से शुल्क लिया गया है उन्हे उसकी सुविधा मुहैया करायी जाय। पुस्तकालय के जर्जर भवनों की तुरन्त मरम्मत करायी जाय। इस अवसर पर छात्रसंघ उपाध्यक्ष विशाल यादव, महामंत्री दीपक यादव, दीपक यादव, गोलू यादव, विपुल यादव, पंकज यादव, मयंक यादव, प्रवीण कुमार चौहान, अजीत यादव, विकास यादव, अखिलेश, अजय गोंड़, प्रदीप यादव आदि मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment