आजीविका मिशन के अंतर्गत समूह सखियों की एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न हुई
आजमगढ़ 17 जुलाई-- जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में नेहरू हाल के सभागार में दीनदयाल अन्त्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (ग्राम्य विकास विभाग, उ0प्र0) के अन्तर्गत समूह सखियों का एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने आजीविका मिशन के अन्तर्गत समूह की सखियों को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक समाज परिश्रम, हुनर, कला का सम्मान नही करता है तब तक वह समाज आगे नही बढ़ सकता है। उन्होने कहा कि महिलाएं आगे आयें और अपने अन्दर के छिपे हुनर को विकसित कर समाज का परिवर्तन करें। उन्होने कहा कि आजीविका मिशन को पहला उद्देश्य महिलाओं को मनोवैज्ञानिक रूप से खुद को मजबूत समझना है। जिलाधिकारी ने बताया कि आजीविका मिशन के अन्तर्गत समूह की महिलाओं को हुनर के अनुसार रोजगार से जोड़ा जाता है तथा उनको रिवाल्विंग फण्ड उपलब्ध कराया जाता है तथा बैंक लिंकेज भी कराया जाता है, जिससे महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार होता है तथा अपने परिवार के आय में वृद्धि करती हैं, इससे महिलाओं में आत्म निर्भरता बढ़ेगी। आजीविका मिशन के अन्तर्गत महिलाएं समूह में कार्य करती हैं, जिससे गांव में होने वाले छोटे-छोटे झगड़े समाप्त हो जाते हैं, यदि कहीं कोई समस्या आती है तो उसको महिलाएं समूह में बैठकर उस समस्या का समाधान कर सकती हैं। आगे उन्होने आजीविका मिशन के समूह की महिलाओं से कहा कि आरसेटी के अन्तर्गत ट्रेनिंग लें तथा कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत अपने बच्चों तथा बच्चियों को प्रशिक्षण दिलायें। उन्होने महिलाओं से अपील किया कि आजीविका मिशन के समूह में अधिक से अधिक महिलाएं जुड़ें तथा इस मिशन के अन्तर्गत अपने रूचि के अनुसार हुनर विकसित कर स्वरोजगार करें। जिलाधिकारी ने समूह की महिलाओं से यह भी अपील किया कि अपने गांव में साफ-सफाई पर ध्यान दें तथा अपने घरों में पालीथीन का प्रयोग न करें। आगे उन्होने महिलाओं से अपील किया कि अपने घरों में सहजन का पेड़ अवश्य लगायें। उन्होने बताया कि सहजन एक तरह का पोषण एटम बम है, सहजन गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष लाभकारी होता है। इस अवसर पर डीडीओ रवि शंकर राय, डीसी एनआरएलएम बीके मोहन, डीसी मनरेगा बीबी सिंह, बीएसए देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 जितेन्द्र प्रताप सिंह सहित आजीविका मिशन समूह की लगभग 300 महिलाएं उपस्थित रहीं।
Blogger Comment
Facebook Comment