आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक प्रो. त्रिवेणी सिंह ने शनिवार की रात जिले के सात उपनिरीक्षक के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया। फूलपुर में तैनात उपनिरीक्षक ज्ञानचंद शुक्ला को सिविल लाइन चौकी का प्रभारी बनाया गया। इसके साथ ही मुख्य आरक्षी, आरक्षी का भी एक थाने से दूसरे थाने में स्थानांतरण किया। कई पैरोकारों को भी बदला गया।. क्राइम ब्रांच में तैनात उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह को स्वाट टीम में तैनात किया गया, सिधारी थाना के उपनिरीक्षक रत्नेश दूबे को रोडवेज चौकी का प्रभारी बनाया गया, उपनिरीक्षक कृष्ण प्रजापति का पूर्व का स्थानांतरण निरस्त कर ब्रह्मस्थान चौकी का प्रभारी बनाया गया, नगर कोतवाली के उपनिरीक्षक बंशराज सिंह को जीयनपुर की पुलिस चौकी लाटघाट का प्रभारी बनाया गया। इसके साथ ही रोडवेज चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक तारकेश्वर राय को सिधारी थाना पर तैनात किया गया। ब्रह्मस्थान चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक कैलाश नाथ को मेंहनगर में तैनात किया गया। इसके साथ ही मुख्य आरक्षी अरविन्द यादव को मेहनाजपुर थाना से जीयनपुर में , पप्पू पासवान को सरायमीर थाना से पेसी सीओ फूलपुर में तैनात किया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment