निरीक्षण के दौरान कोतवाली में रजिस्टरों को स्वच्छ और सुव्यवस्थित रखे जाने पर हेड दीवान को एक हज़ार रुपये से पुरस्कृत किया
आजमगढ़ : जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह शनिवार को देर शाम को फूलपुर कोतवाली और फूलपुर नगर पंचायत का निरीक्षण किया। इस दौरान लोगों की शिकायत पर मिर्चा मंडी में पोखरे पर किए गए अवैध कब्जे को ध्वस्त करने का निर्देश दिया। डीएम ने निरीक्षण के दौरान कोतवाली में रजिस्टरों के रख रखाव को देखा। सभी रजिस्टरों को स्वच्छ और सुव्यवस्थित रखे जाने पर हेड दीवान जनार्दन सिह को एक हज़ार रुपये से पुरस्कृत किया। इसके बाद वे नगर पंचायत कार्यालय में कागजातों और रखराखाव की जानकारी ली। कस्बे के ही शम्भू जायसवाल ने पुरानी मिर्चामंडी स्थित 705 नं पोखरे पर हो रहे अवैध कब्जे की शिकायत की। बताया कि यह पोखरा कस्बा की धरोहर है। इसे समाप्त न होने दिया जाए। इस पर डीएम फूलपुर सीओ व उपजिलाधिकारी को आदेश दिया कि पोखरे पर हुए कब्जे को तुरंत हटाया जाए। इस पर हो रहे निर्माण कार्य को रोककर गिराया जाय। डीएम ने नगर भ्रमण के दौरान जगह -जगह डस्ट बिन रखने के लिये एसडीएम मेवालाल को निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों के साथ पूरे नगर का भ्रमण कर नगर को साफ सुथरा रखने की अपील किया। नगर पंचायत से नागा बाबा पोखरा को सुंदरीकरण करने का निर्देश दिया। सड़क पर बिना हेल्मेट के चला रहे बाइक सवारों को सुरक्षा का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कस्बा में व्यवायासियों के दुकानों पर लगाए गये सीसी कैमरे की जानकारी ली। इस मौके पर एसडीएम मेवालाल, सीओ रविशंकर प्रसाद, कोतवाल शिवशंकर सिंह , अजय जायसवाल, अनुपम गुप्ता, रमेशचंद्र श्रीवास्तव, सुरेन्द्र सोनकर, अमन गुप्ता, जोगेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment