.

आजमगढ़: ग्राम प्रधान के 10 रिक्त पदों की मतगणना सम्पन्न, 07 पर महिलायें निर्वाचित हुई

दो ग्राम प्रधान व बीडीसी सदस्य के चार प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके थे 

आजमगढ़: जिले की छह विकास खंडों की 10 ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान के 10 रिक्त पदों के लिए हुए चुनाव की मतगणना सोमवार को संपन्न हो गई। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह आठ बजे से शुरू हुई मतगणना के बाद प्रत्याशियों की उत्सुकता बढ़ती जा रही थी। परिणाम घोषित होने के बाद विजेता प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। संबंधित विकास खंड के आरओ ने विजेता प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। कुल 23,117 मतों में 13050 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। मतगणना के दौरान कुल 167 मत अवैध घोषित किए गए। जबकि 12,883 मत वैध रहे।
विकास खंड जहानागंज की ग्र्राम पंचायत सलेमपुर से खालिदा बेगम, दौलताबाद से गिरधारी एवं धरवारा से विद्यावती देवी ने जीत दर्ज की। इसी प्रकार ब्लाक लालगंज के बरसेरवां से सुधवंता, कलीचाबाद से चंद्रप्रकाश व नोनीपुर उर्फ नई कोट से उपम, फूलपुर के बूढ़ापुर कुतुब अली से अनिल कुमार, पवई के मकसुदिया से सावित्री, हरैया के पिहार से रमावती एवं विकास खंड कोयलसा की ग्राम पंचायत रायपुर खुरासिन से विनोद ने अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशियों को हराकर जीत दर्ज की। जबकि, दो ग्राम प्रधान व बीडीसी सदस्य के चार प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment