आजमगढ़ : प्रो0 त्रिवेणी सिंह पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के नेतृत्व में जनपद आजमगढ़ के थाना- सरायमीर, महिला थाना, दीदारगंज, मुबारकपुर, तहबरपुर, बरदह, गंभीरपुर, निजामाबाद, महाराजगंज, जहानागंज, मेहनाजपुर, जीयनपुर, देवगांव, रौनापार व तरवां द्वारा जनपद आजमगढ़ में बालिकाओं, छात्राओं, महिलाओं को जागरुक करने के उद्देश्य से चलाये जा रहे ‘महिला सुरक्षा जागरुकता अभियान’ के क्रम में जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 19 विद्यालयों क्रमशः अग्रसेन बालिका इ0का0 महिला थाना, जीजीआईसी महिला थाना, स्वामी दयानन्द इ0का0 मुबारकपुर, नरसिंह इ0का0 तहबरपुर, फातिमा गर्ल्स इ0का0 सरायमीर, नेशनल बालिका इ0का0 निजामाबाद, जीजीआईसी जोकहरा रौनापार, माँ शारदा इ0का0 गम्भीरपुर, विकास मेमोरियल इ0का0 गम्भीरपुर, सत्य सेवाआदर्श इ0का0 जीयनपुर, राधाकृष्ण इ0का0 तरवां, दीदारगंज इ0का0 दीदारगंज, राजकीय बालिका विद्यालय मेहनाजपुर, बद्री यादव इ0का0 जहानागंज, शोभा इ0का0 जहानागंज, एसबी इ0का0 देवगांव, रघुवर दास इ0का0, महाराजगंज, जमुना केशव मो0 इ0का0 बरदह, आदर्श इ0का0 बरदह पर लगभग कुल 4077 से अधिक छात्राओं को जागरूक करते हुए महिला सुरक्षा व हेल्पलाइन नम्बर जैसे-डायल 100, महिला हेल्प लाइन 181 तथा 1090 व @girl_safe, @wpl1090, #antiromioazhpolice के संबन्ध में विस्तृत जानकारी दिया गया एवं बालिका/महिला सुरक्षा से संबन्धित पम्पलेट का वितरण किया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment