सबसे बड़ी इस योजना में प्रत्येक चयनित परिवार का प्रतिवर्ष 5 लाख का निशुल्क इलाज होगा-डॉक्टर सिद्धार्थ
आजमगढ़ : मुहम्मदपुर क्षेत्र आयुष्मान भारत हेल्थ कैंप पकवाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदपुर में सुबह 10:00 बजे प्रारंभ हुआ । जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदपुर से सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और अपना केवाईसी करवाया। इस संदर्भ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर सिद्धार्थ से बात करने पर उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 24 जून से 8 जुलाई तक चलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि भारत सरकार द्वारा समाज के आर्थिक एवं सामाजिक रूप से कमजोर परिवारों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए अब तक की सबसे बड़ी योजना आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना प्रारंभ की गई है इस योजना में प्रत्येक चयनित परिवार को प्रतिवर्ष 5 लाख निशुल्क इलाज होगा। इसी तरह मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान चलाया जा रहा है । इस अवसर पर डॉक्टर सिद्धार्थ शंकर , डॉक्टर खुर्शीद आलम ,डॉक्टर प्रेमचंद विश्वकर्मा, राजीव रंजन पांडे, अवधेश गुप्ता, आरके सिंह, यशवंत सिंह एवं समस्त स्टाफ, आशा कार्यकत्री व एनम मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment