देवगांव कोतवाली क्षेत्र का मामला, पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है
आजमगढ़ : जिले के एक बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। शुक्रवार को पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस ने किशोरी को मेडिकल के लिए भेजवा दिया। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। पीड़ित किशोरी देवगांव कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। पुलिस के मुताबिक देवगांव कोतवाली के मिर्जा आदमपुर गांव निवासी जितेंद्र, विकास और एक अज्ञात युवक का नाम शामिल है। जितेंद्र और किशोरी के बीच दो दिनों से फोन पर बातचीत हो रही थी। गुरुवार को जितेंद्र ने किशोरी को लालगंज बाजार बुलाया। दोपहर को जितेंद्र, विकास सहित तीन लोग किशोरी को रुपये जमा करने के बहाने बाजार स्थित एक बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में ले गए। वहां किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए जबकि पीड़िता ने किसी तरह से अपने घर पहुंचकर घर वालों को घटनाक्रम की जानकारी दी। शुक्रवार को इस मामले में किशोरी और आरोपी जितेंद्र के घर वालों के बीच पंचायत हुई। इस दौरान लड़की पक्ष के लोग शादी करने पर राजी हो गए लेकिन जितेंद्र के घर वाले दो दिन बाद शादी करने को तैयार हुए। इस दौरान किशोरी ने जितेंद्र के घर रहने की पेशकश की तो उन्होंने इंकार कर दिया। पंचायत में कोई हल न निकलने पर पीड़िता ने तहरीर दी। कोतवाल देवगांव सुनील चंद तिवारी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर जितेंद्र, विकास को नामजद और एक अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment