.

आजमगढ़: मृत किन्नर का शव दफनाने से रोकने पर किन्नरों ने हंगामा किया, अधिकारियों ने मामला संभाला


ग्रामीणों के विरोध पर आस पास के क्षेत्रों के भी किन्नर जुट गए थे, नवीन परती में शव को दफनाया कराया गया 

आजमगढ़ : जीयनपुर कोतवाली के अजमतगढ़ नगर पंचायत में शनिवार को सुबह किन्नर के शव को दफनाने से मना करने पर किन्नरों ने जम कर हंगामा किया। मस्जिद के बगल में गड्ढा खोदते ही ग्रामीणों ने शव दफनाने से मना कर दिया। ग्रामीणों के विरोध पर आस-पास के जिले के भी किन्नर जुट गए। किन्नरों के उत्पात पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे अधिकारियों ने किसी तरह समझा बुझा कर किन्नरों को शांत कराया और नवीन परती में शव को दफनाया कराया।
नगर पंचायत अजमतगढ़ में 20 वर्ष पहले से सरोज नाम का किन्नर कई किन्नरों के साथ रहता था। कई दिनों से किन्नर सरोज की तबीयत खराब चल रही थी। शनिवार की सुबह सरोज किन्नर का निधन हो गया। सुबह लगभग 11 बजे शव दफनाने के लिए नूरी मस्जिद के बगल में अन्य किन्नर गढ्ढा खोद रहे थे। जानकारी होते ही मुस्लिम समुदाय के लोग मौके पर पहुंच गए और अपनी जमीन होने का दावा करते हुए शव दफन करने से रोक दिया। इस पर किन्नर उग्र हो गए । थोड़ी ही देर में मऊ , घोसी,मोहम्मदाबाद,दोहरीघाट ,लालगंज, लाटघाट, जीयनपुर सहित पूरे क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में किन्नर पहुंचे गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंंची जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने किन्नरों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन किन्नर नहीं माने और उग्र होते चले गए । किन्नरों का उग्र रूप देख कर कोतवाली प्रभारी ने अधिकारियों को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर एसडीएम सगड़ी राघवेंद्र सिंह, सीओ सगड़ी शीतला प्रसाद पांडेय सहित बिलरियागंज, रौनापार महराजगंज सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। अधिकारियों ने मुस्लिम पक्ष और किन्नरों को समझाने का प्रयास किया। दोनों के न मानने पर कानूनगो और लेखपाल को मौके पर बुलाया गया। नगर पंचायत के ईओ के साथ राजस्व टीम ने नऊनिया के पूरा में नवीन परती भूमि की तलाश की। अंतत: प्रशासन ने नवीन परती में शव को दफन कराया । तब जाकर किन्नर शांत हुए।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment