आजमगढ़ : निजामाबाद थाना क्षेत्र में एक किशोरी को गला दबाकर बेहोश कर के उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है । पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की दी है। किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेंज दिया गया है।निजामाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में परिवार के लोग मंगलवार की सुबह खेत पर काम करने चले गये थे। पीड़िता की मां ने आरोप लगाया कि घर पर उसकी 15 वर्षीया बेटी अकेली थी। गांव का एक युवक उसके घर में घुस गया। बेटी के साथ जबरदस्ती करने लगा। विरोध करने पर उसने बेटी का गला दबा दिया जिससे वह बेहोश हो गयी, बेहोश होने पर बेटी के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने अरोपी के विरूद्ध रिपेार्ट दर्ज की है। थाना प्रभारी भगवान राम ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Blogger Comment
Facebook Comment