.

आजमगढ़ : शिब्ली कालेज के छात्र नेताओं ने नए प्राचार्य डा0 मसूद अख्तर का स्वागत किया

आजमगढ़ : मंगलवार को शिब्ली नेशनल कॉलेज आजमगढ़ में छात्र नेता मो० शारिक खान आज़मी के नेतृत्व में छात्र नेताओं ने शिब्ली नेशनल कॉलेज के नए प्राचार्य डॉ मसूद अख्तर का जोरदार इस्तेकबाल किया। इस अवसर पर छात्रों ने जहाँ प्राचार्य को बुके भेंट कर उनका स्वागत किया वहीँ उन्हीं के हाथों से महाविद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर नवागत प्राचार्य डा0 मसूद अख्तर ने कहा कि हमारे कार्यकाल में कॉलेज की व्यवस्था , शिक्षा व्यवस्था एवं साफ सफाई का पूरे तरीके से ध्यान रखा जाएगा ताकि कॉलेज का मान सम्मान बना रहे। छात्र नेता मो०शारिक खान आजमी ने कहा कि हमें अपने नए प्राचार्य से उम्मीद है कि वह कॉलेज की शिक्षा व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाएंगे।
इस अवसर पर छात्र नेता लालजीत यादव, शारीक शेख, शाहनवाज आलम, महामंत्री प्रत्याशी फैजुर रहमान अंसारी,मो० वकार ,अली दाऊदी ,अफजल आज़मी, मो०कामरान, मो० शिमनान, अफताब शेख, अदनान करमैनी, बेलाल नेहाल, सुखविंदर यादव, नासिर खान, समस्त छात्र नेता उपस्थित रहे ।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment