.

आजमगढ़: आर.एन.पब्लिक स्कूल के प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

बिना व्यापक वृक्षारोपण के आगामी पीढ़ियों के लिए पृथ्वी पर जीवन दूभर हो जायेगा- एस के सत्येन,समाजसेवी 

आजमगढ़: चकगोरिया स्थित आर.एन.पब्लिक स्कूल के प्रांगण में मंगलवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे आजमगढ़ विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष एसके सत्येन ने पौधरोपण करते हुए पर्यावरण को संरक्षित करने की अपील किया। इसके पूर्व छात्रों ने वृक्षारोपण के महत्व पर निबंध के माध्यम से प्रकाश डाला और अपने अपने परिवारजनों को इस मुहिम से जोड़ने का संकल्प लिया।
पौधरोपण करते हुए समाजसेवी व आविसंस के अध्यक्ष एस के सत्येन ने कहा कि वर्तमान समय में पृथ्वी गर्म होती चली जा रही है, गलेशियर पिघल रहे है, यह भविष्य के लिए बेहद सोचनीय है। लगातार वैज्ञानिकों का शोध जारी हैं इसका निष्कर्ष मात्र पौधरोपण ही है। श्री सत्येन ने आगे कहा कि शरीर के अंदर जाने वाला आक्सीजन का मुख्य कारक पौधे है लेकिन आज आबादी के हिसाब से पर्यावरण को संरक्षित करने के प्रति हम उदासीन है। अगर आगे भी ऐसा रहा तो हमारी आगामी पीढ़ियों के लिए पृथ्वी पर जीवन दूभर हो जायेगा। इसके लिए हमें आज से ही चेतना होगा तभी हमारे अपनों का कल सुरक्षित हो सकेगा। उन्होंने सभी बच्चों से अपील किया अपने घर में माता-पिता, भाई-बहन सभी से पौधरोपित करने का संकल्प दिलाये ताकि पर्यावरण को संरक्षित किया जा सकें।
इस अवसर पर प्रबंधक सुरेन्द्र यादव, प्रधानाचार्य केएन यादव, शैलेश मौर्य, मनोहर यादव,उमेश शर्मा, चन्द्रबलि यादव, राजेन्द्र यादव, उमा भारती, सारिका श्रीवास्तव, सरिता गोड़, रमेश यादव, तारा मौर्या सहित आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment