होम्योपैथिक के अन्वेषक डॉ. क्रिश्चियन फेड्रिक सैमुअल हैनिमेन का 176वॉ महानिर्वाण दिवस मनाया गया
आजमगढ़। होम्योपैथिक मेडिकल एसोशिएसन ऑफ इण्डिया आजमगढ़ इकाई एवं होम्योपैथिक केमिस्ट एण्ड मैनुफैक्चरर्स एसोशिएसन के संयुक्त तत्ववावधान में होम्योपैथिक के अन्वेषक डॉ. क्रिश्चियन फेड्रिक सैमुअल हैनिमेन का 176वॉ महानिर्वाण दिवस डॉ. देवेश दुबे के आवास पर मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ केन्द्रीय होम्योपैथी परिषद के पूर्व सदस्य व हमाई के केन्द्रीय सदस्य डॉ. भक्तवत्सल ने दीप प्रज्जलन व डॉ. हैनिमेन के चिंत्र पर माल्यार्पण कर किया। इस दौरान डा. हैनिमन के कृतित्व व व्यक्तित्व पर विस्तार से चर्चा की गयी। अध्यक्ष डा. भक्तवत्सल ने कहा कि डा. हैनिमन एक मनीषी थे। उन्होने होमियोपैथी का आविष्कार करके जो सम समः समेत के सिद्धांत पर आधारित है जो कठिन से कठिन रोगों का निदान सरलता से कर देती है। चिकित्सा विज्ञान के इस महान मनीषी ने होमियोपैथी के रूप में हम चिकित्सकों एवं सम्पूर्ण मानवता को ऐसा अस्त्र प्रदान किया है जिससे पीड़ित मानवता की सेवा अनादि काल तक होती रहेगी। वर्तमान सरकार ने आयुष मंत्रालय एंव उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा होमियोपैथी के विकास के लिए सराहनीय कार्य किये जा रहे हैं। उन्होने कहा कि हेनिमैन के मूल सिद्धांतों पर चल कर ही सफलता पाई जा सकती है। सफलता को कोई शार्टकट नहीं है। आप जितनी गहनता से होमियोपैथी दर्शन और मटेरियामेडिका का अध्ययन करेंगे आप उतने ही सफल चिकित्सक होंगे। स्वस्थ्य भारत की परिकल्पना बिना होमियोपैथी करना संभव ही नहीं है। एलोपैथ सहित जहां मेडिकल की सारी विधाएं फेल हो जाती है वहां भी होमियोपैथ मरीज को पूर्णरूप से असाध्य रोगों के मुक्ति दिलाता है। होमियोपैथी अपनी गुणवत्ता पर समाज में लोकप्रिय होती जा रही है। होम्योपैथिक केमिस्ट एण्ड मैनुफैक्चरर्स एसोशिएसन के अध्यक्ष डॉ. देवेश दुबे ने कहा कि आज इस समय तमाम नई तरह-तरह की बिमारियों का उद्भव हो रहा है जो आज भी मार्डन मेडिसिन के लिए अबूझ पहेली बनी हुई है, परन्तु होम्योपैथी में इन सभी बिमारियों का तथा आने वाली भी बिमारियों का निदान भी इन्ही होम्योपैथिक दवाओं से सम्भव हो सकेगा। डॉ. अभिषेक राय ने डॉ. हैनिमेन के जीवन परिचय पर विस्तार से प्रकाश डाला। हमाई महिला इकाई की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नेहा दुबे बताया कि होम्योपैथी महिलाओं और बच्चों की बिमारियों में अत्यन्त ही प्रभावी है और जनमानस को इसको ज्यादा से ज्यादा उपयोग करना चाहिए। इस मौके पर डा. राजेश तिवारी, डा. एससी सैनी, डा. एसके राय, डा. नवीन दुबे, डा. एके राय, डा. अभिषेक, डा. नीरज सिंह, डा. रणधीर सिंह, डा. वृजेश सिंह, डा. सीजी मौर्य, डा. प्रभात कुमार, डा. मनोज मिश्र, डा. राजकुमार राय आदि उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment