पॉलिथीन जहां कहीं भी मिले उपयोग बंद कर उसे नष्ट करने का काम करें -मनीराम यादव, जिला सेवायोजन अधिकारी)
मुहम्मदपुर; आजमगढ़ : नेहरू युवा केंद्र आजमगढ़ युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप कार्यक्रम के अंतर्गत विकास क्षेत्र मोहम्मदपुर में प्लास्टिक मुक्त दिवस मनाया गया। यह कार्यक्रम 10 जून से 31 जुलाई तक चलाया जाएगा। कार्यक्रम के अंतर्गत सफाई अभियान रैली एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नोडल अधिकारी श्री मनीराम यादव (जिला सेवायोजन अधिकारी) ने लोगों को पॉलिथीन मुक्त भारत पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए संबोधित किया एवं श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव जिला कार्यक्रम समन्वयक अधिकारी नेहरू युवा केंद्र ने लोगों से अपने गांव को पॉलिथीन मुक्त बनाने की अपील की एवं उमेश विश्वकर्मा राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक ने ग्रामीणों से कहां की पॉलिथीन जहां कहीं भी मिले उसे नष्ट करने का काम करें और पॉलीथिन मुक्त भारत बनाने में अपना सहयोग करें। इस अवसर पर श्री वरुण कुमार (ग्राम प्रधान कोहड़ौरा), श्री विजय मिश्रा (जिला कार्यकारिणी सदस्य भाजपा) ,श्री संजीव कुमार (शिव कुमारी इंटर कॉलेज प्रबंधक) ,श्री वासुदेव यादव (अध्यापक) ,श्री सुरेश विश्वकर्मा ,समाजसेवी श्री दिनेश विश्वकर्मा ,अतुल विश्वकर्मा, अजीत कुमार, बृजेश कुमार एवं यूथ क्लब के सदस्य आदि लोग उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment