.

सुरक्षित सम्पन्न हो कांवड़ यात्रा ,कमिशनर और डीआईजी ने नाप दी आजमगढ़ से मऊ तक की सड़कें

कांवड़ियों के आवागमन हेतु सड़कों का जायज़ा लेने के साथ ही रास्ते में पड़े स्वास्थ्य केन्द्रो, परिषदीय विद्यालयों का भी औचक निरीक्षण किया

आज़मगढ़ 5 जुलाई -- मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी तथा डीआईजी मनोज तिवारी ने आगामी दिनों में प्रारम्भ होने वाली कांवड़ यात्रा को सकुशल, सुरक्षित एवं सुचारु रूप से सम्पन्न कराने के दृृष्टिगत शुक्रवार को पूर्वान्ह में आज़मगढ़ से मऊ तक का तूफानी भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने जहाॅं कांवड़ियों के आवागमन हेतु सड़कों का जायज़ा लिए वहीं स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु रास्ते में पड़ने वाले स्वास्थ्य केन्द्रों का भी औचक निरीक्षण किया। मण्डायुक्त ने शिक्षा सत्र प्रारम्भ हो जाने के फलस्वरूप पठन पाठन की स्थिति की वास्तविकता जानने के लिए दो परिषदीय विद्यालयों का भी औचक निरीक्षण किया।
मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने अपने भ्रमण के दौरान पूर्वान्ह 10.20 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहगढ़ का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात पूरा स्टाफ उपस्थित मिला तथा ओपीडी भी नियमानुसार मिली। इसी क्रम मंे उन्होंने पूर्व माध्यमिक विद्यालय शाहगढ़ एवं खुजिया भी मुआयना किया जहाॅं सभी स्टाफ तथा पर्याप्त संख्या में छात्र उपस्थित मिले तथा पठन पाठन भी सुचारू रूप से होता पाया गया। मण्डलायुक्त ने बच्चांे से निःशुल्क पुस्तक एवं स्कूल बैग प्राप्त होेने के सम्बन्ध में जानकारी चाही, जिस पर छात्रों द्वारा बताया गया कि पुस्तकें प्राप्त हुई हैं परन्तु बैग अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है। इस पर उन्होंने एडी बेसिक को निर्देशित किया कि निःशुल्क बैग शीघ्र वितरण कराया जाय। इस दौरान उन्होंने विद्यालयों में मिड-डे-मील को भी चेक किया। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सठियाॅंव का भी औचक निरीक्षण किया, जिसमें उन्होंने दवा उपलब्धता संचारी रोग आदि से बचाव हेतु की व्यवस्था, निःशुल्क टीकाकरण, संस्थागत प्रसव आदि के बारे में विस्तार से जानकारी ली। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया कि आगामी दिनों में प्रारम्भ हो रही कांवड़ यात्रा के दृृष्टिगत स्वास्थ्य व्यवस्था बिल्कुल चुस्त दुरुस्त रहनी चाहिए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इस सम्बन्ध में उन्होंने अपर निदेशक स्वास्थ्य को निर्देश दिया कि कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत मुख्य मार्गों पर एम्बूलेंस तैयार रखी जाय। इसी प्रकार यातायात व्यवस्था को भी सुदृढ़ बनाये जाने की आवश्यक पर जोर देते हुए मण्डलायुक्त ने कहा कि सड़कों के किनारे तथा टैक्सी स्टैण्डों पर वाहन अव्यवस्थित ढंग से खड़े नहीं मिलने चाहिए। उन्होंने मुख्य अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिया कि जहाॅ तार सड़कों को क्रास कर रहे हैं उनके खम्बों को देख लें यदि जर्जर कमजों हों तो तुरन्त बदल दिया जाये। उन्होने यह भी कहा कि प्रायः अवैध कनेक्शनधारी सड़कों के किनारे कटिया कनेक्शन का प्रयोग कर रहे हैं जिससे किसी भी समय बड़ी दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि अभियान चलाकर कटिया कनेक्शन हटाया जाय तथा सम्बन्धित के विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज कराई जाय।
इस अवसर पर अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. एनएल यादव, मुख्य अभियन्ता विद्युत राजेश रंजन सिंह, एडी बेसिक डा. राजेश कुमार आर्य, मुख्य अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, संयुक्त शिक्षा निदेश कृषि सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment