इस बार भी कुल 11 जनपदों के साथ आजमगढ़ को शत प्रतिशत अंक मिले हैं, यह उपलब्धि सातवीं बार लगातार है
आजमगढ़: पुलिस अधीक्षक प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह के कुशल निर्देशन में आईजीआरएस टीम द्वारा आम जनता की ऑनलाइन समस्याओं के निस्तारण में पूरे उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ पुलिस को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। शासन की प्राथमिकता में शामिल आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में जनपद को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। कुल 11 जनपदों के साथ आजमगढ़ को शत प्रतिशत अंक प्राप्त मिले हैं। प्रदेश स्तर पर रैंकिंग में आजमगढ़ जनपद को शत-प्रतिशत अंक मिले हैं। इस तरह आजमगढ़ लगातार सातवीं बार पूरे उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान रहा। आईजीआरएस माह जून में मुख्यमंत्री सन्दर्भ 12 प्राप्त हुए , 12 निस्तारित हुए । आनलाइन सन्दर्भ 44 प्राप्त हुए जिसमें 39 निस्तारित हुए । जिलाधिकारी सन्दर्भ 291 प्राप्त हुए जिसमें 219 निस्तारित हुए । पीजी पोर्टल सन्दर्भ 9 प्राप्त हुए जिसमें 5 निस्तारित हुए । पुलिस अधीक्षक सन्दर्भ 1357 फीड किये गये जिसमें 975 सन्दर्भ निस्तारित हुए । सम्पूर्ण समाधान दिवस में 29 प्राप्त हुए 29 निस्तारित हुए ।
Blogger Comment
Facebook Comment