जब हम लोग पालीथीन का प्रयोग नही करेंगे तो कंपनियां भी इनका निर्माण बंद कर देंगी - नागेन्द्र प्रसाद सिंह, डीएम
आजमगढ़ 05 जुलाई-- जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा प्राथमिक विद्यालय खरचलपुर, शिक्षा क्षेत्र तहबरपुर, आजमगढ़ में पर्यावरण जागरूकता रैली एवं पालीथीन मुक्त अभियान का शुभारम्भ किया गया। प्राथमिक विद्यालय खरचलपुर के छात्रों द्वारा पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली गयी, रैली में छात्रों द्वारा तख्ती के माध्यम से (पालीथीन हटाओ बीमारी भगाओ, पालीथीन हटाओ धरती बचाओ) पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया। इस पर्यावरण जागरूकता रैली का उद्देश्य है कि आम जन अपने आस पास सफाई रखें तथा वृक्षारोपण करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा सागौन का पौधा लगाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने लोगों से अपील किया कि पालीथीन का प्रयोग न करें, तथा दूसरों को भी न करने दें। उन्होने लोगों को पालीथीन के दुष्परिणाम के बारे में बताया कि पालीथीन नाली में चली जाये तो नाली जाम हो जाता है, तथा यदि हम किसी खाद्य सामग्री को पालीथीन में ज्यादा देर तक रखते हैं तो उसमें से रासायनिक तत्व निकलता है जो आपके खाद्य पदार्थ हैं उसमें मिल जाता है, और जब हम खाद्य पदार्थ खाते हैं तो हमारे स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। उन्होने कहा कि जब हम लोग पालीथीन का प्रयोग नही करेंगे तो पालीथीन बनाने वाली कम्पनियां पालीथीन बनाना बन्द कर देंगी। उन्होने कहा कि यदि पालीथीन खेतों में चला जाये तो वो पालीथीन गलेगा नही तथा भूमि की उर्वरा शक्ति को कम कर देता है। उन्होने सभी लोगों से अपील किया कि आप सभी घर-घर जाकर पालीथीन से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में बतायें तथा पालीथीन का प्रयोग न करें न ही दूसरों को करने दें। इसी के साथ ही उन्होने कहा कि नाली का पानी जो इधर-उधर बहता है, उसके लिए सोख्ता (शोखपीट) बनाने से आधी गन्दगी समाप्त हो जायेगी। शोखपीट का निर्माण मनरेगा से कराया जा सकता है। उन्होने सभी उपस्थित लोगों को एक साथ संकल्प दिलाया कि हम सभी प्लास्टिक का प्रयोग नही करेंगे। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी तहबरपुर आजम अली, सहायक विकास अधिकारी टीपी सिंह, ग्राम विकास अधिकारी दुर्गा प्रसाद राय, ग्राम प्रधान अभय कुमार सहित आम जनता तथा बच्चे उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment