.

आजमगढ़ : 19 वर्ष तक के नवोदित साहित्यकार होंगे प्रोत्साहित, कराएं नामांकन -जिलाधिकारी

नाटक, कविता, कहानी, नुक्कड़ नाटक आदि लिखने वाली नव प्रतिभाओं को मिलेगा पुरस्कार 

आजमगढ़ 05 जुलाई-- जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि जनपद में सहित्य एवं कला के प्रति युवाओं को प्रोत्साहित करने एवं जो लोग उसमें लगे है, उन्हे प्रोत्साहित करने के लिए जनपद में जो भी साहित्य के क्षेत्र में 19 वर्ष तक के बच्चे नाटक, कविता, कहानी, नुक्कड़ नाटक आदि लिखे है तो सभी नवोदित साहित्यकार अपना नामांकन जिला सूचना अधिकारी कार्यालय में दस दिन में करा ले। जिसके लिए एक कमेटी बनायी गयी है। उन सभी साहित्यकारों को एक समारोह में प्रशस्ति पत्र एवं कुछ प्रतीकात्मक सहयोग धनराशि प्रदान की जायेगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के साहित्य के क्षेत्र में अयोध्या सिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’, रामचरित उपाध्याय, महापंडित राहुल सांकृत्यायन, गुरूभक्त सिंह ‘भक्त’, लक्ष्मीनारायण मिश्र, पंडित शांति प्रिय द्विवेदी, पंडित श्याम नारायण पांडे, आचार्य चन्द्रबली पांडे, डा०परमेश्वरीलाल गुप्त (नोट-हिंदी साहित्य के इतिहास में सभी का नाम प्रतिष्ठित रूप में उल्लिखित है), विश्वनाथ लाल शैदा, मलयज, श्रीराम वर्मा, शिक्षा/अरबी साहित्य विशेषज्ञ के क्षेत्र में अल्लामा शिब्ली नोमानी, कला के क्षेत्र में फ्रेंक इस्लाम (चित्रकारी)/डा०शांति स्वरूप (मुगल आर्ट/इतिहास), रंगकर्म के क्षेत्र में हरिकमल, शमशशुल हुदा खान, संगीत घराना (हरिहरपुर परंपरा की शुरुआत) हरनाम दास और सतनाम दास (भाई), कविता/शायरी के क्षेत्र में इकबाल सुहैल, कैफी आजमी, दानबहादुर सिंह ‘सूंड फैजाबादी’, मल्लकला के क्षेत्र में सुखदेव पहलवान तथा ब्लैक पाटरी/शिल्प कला के क्षेत्र में राजेन्द्र प्रजापति के पूर्वज (निजामाबाद), लोक साहित्य के क्षेत्र में लोककवि विसराम (विसराम के विरहे) तथा पत्रकारिता के क्षेत्र में मुखराम सिंह के नाम से एक-एक नवोदित साहित्यकार को पुरस्कार दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने सभी से अपील किया है कि दस दिन के अन्दर अपना नामांकन जिला सूचना कार्यालय में अवश्य करा लें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment