10 विद्यालयों को तत्काल बन्द कराया गया, 40 से अधिक विद्यालयों को नोटिस
आजमगढ़ : जिलाधिकारी नागेंद्र सिंह के निर्देशानुसार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय के नेतृत्व में खंड शिक्षा अधिकारी मुहम्मदपुर विश्वजीत कुमार के द्वारा गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयो पर बड़ी कार्यवाही की गई।जिसके तहत 10स्कूलों को बन्द कराया गया तथा 40 से अधिक विद्यालयों को बंद करने का नोटिस दिया गया |निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 एवम उत्तर प्रदेश निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार नियमावली 2011 में विहित प्रावधान के अनुसार नर्सरी से कक्षा 8 तक हिंदी एवम अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय का संचालन बिना मान्यता के नही किया जाएगा ।इस क्रम में 10 विद्यालयों को तत्काल बन्द कराया गया।जिसमे रामानुज विद्यालय मोलनापुर, माँ सुराती देवी बालिका इंटर कॉलेज आवक, जनता जू0 हा0 स्कूल आवक , हुदा पब्लिक स्कूल नंदाव, श्रवण इंटर कॉलेज गंगापुर, माँ सरस्वती चिल्ड्रेन प0 स्कूल अम्बरपुर, वी पी पब्लिक स्कूल अम्बरपुर, माता नरमा देवी इ0 कालेज मोहिउद्दीनपुर , रामराज पब्लिक स्कूल जाफरपुर, अल अमीन नेशनल स्कूल मंगरावा को बंद कराया गया। लगभग 40 से अधिक विद्यालयों को नोटिस दिया गया।,न्यू ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल नंदाव,चिल्ड्रेन कान्वेंट स्कूल नंदाव, खालिद बिन वलीद मुहम्मदपुर,रिजवी पब्लिक स्कूल गंगापुर , माँ राधिका इंटर कॉलेज अमौडा,सरदार पटेल पब्लिक स्कूल सुरजनपुर सहित 40 से अधिक विद्यालयों को नोटिस दिया गया। खंड शिक्षा अधिकारी श्री विश्वजीत कुमार जी द्वारा गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालकों को कड़ी हिदायत दी गई अगर भविष्य में स्कूल का संचालन अवैध रूप से करेंगे तो 1 लाख रुपया जुर्माना ,प्रशासनिक कार्यवाही, एफ आई आर दर्ज कराकर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।नोटिस निर्गत होने की तिथि से अवैध रूप से संचालित दिवसों हेतु 10000 रुपया प्रतिदिन का दंड प्राविधानित है ।जिन विद्यालयों को बंद कराया गया है वहां अध्ययनरत बच्चों का नांमाकन नजदीक के परिषदीय विद्यालयों में करने का निर्देश दिया गया है ।
Blogger Comment
Facebook Comment