समस्त विकास खण्ड मुख्यालयों में तिथिवार कैम्प का आयोजन किया गया है
आजमगढ़ 23 जुलाई-- मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 एके मिश्रा ने बताया है कि दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत करने एवं पोलियो करेक्टिव सर्जरी हेतु पात्र दिव्यांगजनों की पहचान के लिए समस्त विकास खण्ड मुख्यालयों में तिथिवार कैम्प का आयोजन किया गया है। उन्होने बताया है कि विकास खण्ड मुख्यालयों में 22 जुलाई 2019 को सठियांव, 23 जुलाई को मिर्जापुर, 24 जुलाई को मोहम्मदपुर, 25 को अतरौलिया, 26 जुलाई को मेंहनगर, 27 जुलाई को पल्हना, 29 जुलाई को पल्हनी, 30 जुलाई को जहानागंज, 31 जुलाई 2019 को तहबरपुर, 01 अगस्त 2019 को रानी की सराय, 02 अगस्त को महराजगंज, 03 अगस्त को हरैया, 06 अगस्त को अजमतगढ़, 07 अगस्त को बिलरियागंज, 08 अगस्त को कोयलसा, 09 अगस्त को अहिरौला, 13 अगस्त को तरवां, 14 अगस्त को लालगंज, 16 अगस्त को ठेकमा, 17 अगस्त को मार्टिनगंज, 19 अगस्त को फूलपुर तथा दिनांक 20 अगस्त 2019 को पवई में 10ः00 बजे से 4ः30 बजे तक कैम्प का आयोजन किया जायेगा। उक्त कैम्पों में विकास खण्डवार चिकित्सकों की ड्यूटी लगायी गयी है।
Blogger Comment
Facebook Comment