आजमगढ़: रौनापार थाना क्षेत्र के हरैया ब्लाक के पास सोमवार की सुबह बाइक से शिक्षिका को विद्यालय छोड़ने जाते समय बाइक मवेशी से टकरा गयी। इस घटना में शिक्षिका की मौत हो गयी और पति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल पति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के मनिकाडीह गांव निवासी कैलाश सिंह पटेल की पत्नी 45 वर्षीय तारा सिंह गोसाईगंज स्थित एक विद्यालय में शिक्षिका थी। कैलाश सिंह सोमवार की सुबह पत्नी को बाइक से लेकर विद्यालय छोड़ने जा रहे थे। हरैया ब्लाक के पास पहुंचते ही सामने एक सांड़ आ गया। जिससे बाइक टकरा गयी। बाइक से गिर कर दंपति घायल हो गये। दोनों को सीएचसी हरैया में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने तारा को मृत घोषित कर दिया। कैलाश सिंह का उपचार चल रहा है। मृतका को एक पुत्र व एक पुत्री हैं। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।
Blogger Comment
Facebook Comment