पंवई थाना क्षेत्र का मामला, बेटी ने पहले पिता को नींद की गोली खिलाई फिर प्रेमी संग फावड़े से मार डाला
आजमगढ़ : आजमगढ़ पुलिस ने विगत 27 जून को पँवाई थाना के अंतर्गत हुए एक ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा कर दिया। प्रेम प्रसंग में बाधा बनने पर बेटी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिल कर पिता की हत्या कर दी। घटना के दो दिन पूर्व मृतक ने अपनी पुत्री को पडोसी युवक के साथ आपत्तिजनक हाल में देख कर काफी भला बुरा कहा था जिससे नाराज बेटी ने प्रेमी के साथ योजना बना कर पहले पिता सहित पूरे परिवार को नींद की गोली मिलाकर पहले सब्जी खिलाई और फिर रात में घर के बाहर सो रहे पिता की प्रेमी के साथ मिल कर हत्या कर शव को घर के बगल में गली में फेक दिया था। मामले की जांच के दौरान बेटी की करतूत उजागर हो गई। इस पर पुलिस ने मंगलवार को सुबह 17 वर्षीया किशोरी के साथ उसके प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया। हत्या में प्रयुक्त फावड़ा भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। पवई थाने के सौदमा गांव निवासी 50 वर्षीय श्यामनरायण मिश्रा पुत्र स्व.पारसनाथ मिश्रा 27 जून की रात में घर के बाहर सो रहे थे। इस दौरान धारदार हथियार से वार कर उनकी हत्या कर शव को घर के बगल में गली में फेक दिया गया था। शव पर घास-पूस रख दिया गया था। शव मिलने पर मृतक की पत्नी सुमन की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया। शक होने पर पुलिस ने परिवार में जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने मृतक की बेटी और उसकी मां सहित परिवार और पड़ोस के लोगों से पूछताछ की। आखिरकार पूछताछ के बाद बेटी ने अपने ही पिता की हत्या में प्रेमी के साथ हाथ होने की बात स्वीकार की। एसपी यातायात मो.तारिक ने बताया कि हत्या के आरोप में मृतक की बेटी और पड़ोस के प्रेमी छोटू उर्फ अक्षय कुमार पुत्र उदयराज मिश्रा को मंगलवार को सुबह घर से गिरफ्तार कर लिया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment