समस्त पुलिस कर्मी/महिलाओं/छात्राओं व अध्यापक गणों को बालिका सुरक्षा की शपथ दिलाई गयी
पुलिस ने महिलाओं/बालिकाओं को UP100-डायल, 181-डायल व 1090 और सोशल मीडिया के सुरक्षा हेतु उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी
आजमगढ़ : मंगलवार को जनपद आजमगढ़ के समस्त थानों द्वारा सीएम योगी की पहल पर चल रहे बालिका सुरक्षा-जागरुकता अभियान (01 जुलाई से 31 जुलाई 2019 तक) “आओं मिलकर बोले हम, बेटी न बेटों से कम।“ के दुसरे दिन प्रो0 त्रिवेणी सिंह पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के निर्देशन में बालिका/महिला सुरक्षा-जागरूकता अभियान का आयोजन जनपद के थाना रौनापार, मुबारकपुर, रानी की सराय, सरायमीर, बरदह, दीदारगंज, कप्तानगंज, मेहनाजपुर, गंभीरपुर, अहिरौला, तहबरपुर, महाराजगंज व समस्त थानों द्वारा अपने थाना क्षेत्र में स्थापित स्कूल/ कॉलेज में किया गया । जहां पर उपस्थित महिलाओं/बालिकाओं को UP100-डायल, 181-डायल व 1090 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी एवम महिलाओं/बालिकाओ से संबंधित अपराध व उसके निवारण से संबंधित जानकारी दी गयी,तथा सोशल मीडिया पर आत्मरक्षार्थ हेतु @girl_safe, @wpl1090, #antiromioazhpolice, के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी तथा यह भी बताया गया कि समस्त महिलाए/बालिकाएं अपने परिवार, रिस्तेदार व दोस्तो को भी व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु तथा महिला सुरक्षा हेतु सरकार द्वारा संचालित सेवायें व #up100emergency को लोड करने व उसमें अपने परिवार के पाँच सदस्यों के मोबाईल नम्बर व 100 नम्बर को जोड़ने हेतु बताया गया। जिससे असुरक्षा स्थिति में बालिकाओं द्वारा गोपनीय तरीके से अपने परिजनों व 100 नम्बर पर सूचना दी जा सके। इस अवसर पर उपस्थित समस्त पुलिस कर्मी/महिलाओं/छात्राओं व अध्यापक गणों को शपथ दिलाई गयी कि सुरक्षित जीवन हर बालिका अधिकार है। मै बालिका संरक्षण के प्रति अपने कर्तव्य का पालन करूँगा/करूँगी। मैं किसी भी बालिका के साथ न उत्पीड़न करूँगा/करूँगी और न करने दुँगा/दुँगी। अगर ऐसी कोई घटना मुझे पता चलती/चलता है तो उसकी जानकारी पुलिस को दुँगा/दुँगी।
Blogger Comment
Facebook Comment