खिलाड़ी ने मान्यता प्राप्त अन्तर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय, स्कूली नेशनल एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त किया हो,09 जुलाई तक करें आवेदन
आजमगढ़ 02 जुलाई-- क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी मुद्रिका पाठक ने बताया है कि सब-जूनियर एवं जूनियर आयु वर्ग (अन्डर-19) के मान्यता प्राप्त खेल के मान्यता प्राप्त अन्तर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय, स्कूली नेशनल एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त किया हो, उनको जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जायेगा।उन्होने बताया है कि आवेदन हेतु आवेदनकर्ता जनपद आजमगढ़ का मूल निवासी हो (निवास प्रमाण पत्र संलग्न होना चाहिए।), किसी भी अन्तर्राष्ट्रीय/ राष्ट्रीय/स्कूली नेशनल/राज्य स्तर की प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किया हो। अपने समस्त खेल प्रमाण पत्र (जिला स्तर से लेकर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर तक) की मूल प्रति एवं छायाप्रति, भी साथ लेकर आयेंगे, आयु प्रमाण पत्र के संबंध में हाईस्कूल, नगर निगम/नगर पालिका द्वारा प्रदत्त या आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ ही आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदनकर्ता की दो पासपोर्ट साइज फोटो अनिवार्य है। उपरोक्त समस्त अभिलेखों की दो छायाप्रतियांे के साथ दिनांक 09 जुलाई 2019 तक क्षेत्रीय खेल कार्यालय, आजमगढ़ में किसी भी कार्य दिवस में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment