.

.

.

.
.

आप भी जानिए ! बालिका/महिला सुरक्षा के लिए क्या क्या बता रही है आजमगढ़ पुलिस

सात थानों की पुलिस ने सात स्कूलों की छात्राओं को किया बालिका सुरक्षा पर किया जागरूक 

आजमगढ़ : बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान कार्यक्रम के दृष्टिगत शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह कुशल निर्देशन में हरिलाल स्मारक उ0मा0 वि0 रामचन्द्र, थाना-महारागंज, बिक्रम इ0 का0 थाना-जीयनपुर, एसआरएस इण्टरनेशनल कादीपुर, थाना-रौनापार, श्री संम्पत ग्रामीण ज्ञान स्थलीय इ0का0, थाना-तरवां, स्वामी सहजानन्द महाविद्यालय, थाना- बरदह, राजकीय उ0 मा0 वि0 सैसिंहपुर, थाना-तहबरपुर व के0बी0 इ0 का0 दीदारगंज द्वारा कुल 07 थानो के 07 स्कूल/कालेज के 637 बालिकाओ को बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान की कार्यशाला का आयोजन कर सुरक्षा के सम्बन्ध मे महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी –
>> किसी भी व्यक्ति पर अंधा विश्वास ना करें, किसी भी व्यक्ति के द्वारा कहीं भी बुलाए जाने पर माता-पिता से बता कर ही वहां जाएं ।

>> इंटरनेट का इस्तेमाल करते समय अपनी पर्सनल जानकारी जैसे फोटो, घर की फोटो, मोबाइल नंबर, पासवर्ड आदि कदापि शेयर ना करें ।

>> किसी भी घटना पर तुरंत सहायता के लिए अपने फोन से 100 नंबर डायल करके पुलिस को बुला सकती हैं, यह सेवा सातों दिन 24 घंटे कार्य करती है । यूपी पुलिस की यह सेवा त्वरित कार्यवाही के लिए ही है ।

>> एंटी रोमियो स्क्वाड प्रतिदिन निर्धारित समय पर अपने अपने क्षेत्र में पढ़ने वाले मंदिरों, स्कूलों ,कॉलेजों ,कोचिंग सेंटरों, मॉल, सिनेमाघर आदि के आस-पास सादे वस्त्रों में घूमते हैं जो वहां छेड़छाड़ या अव्यवस्था फैलाने वाले लफंगो को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्यवाही करती हैं ।

>> बालिका सुरक्षा जागरुकता अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन कर बालिका सुरक्षा, एंटी रोमियो स्क्वायड, यूपी 100, वूमेन पावर लाइन 1090, उत्तर प्रदेश पुलिस की ट्वीटर हैण्डल @uppolice, जनपदीय पुलिस की ट्वीटर हैण्डल @Azamgarhpolice तथा जनपद के सभी अधिकारियों के सरकारी मोबाइल नम्बर आदि के संबंध में जानकारी दी गई । 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment