.

.

.

.
.

आजमगढ़ :पुलिस की गाडी के चपेट में आये 08 वर्षीय नाती की मौत,नाना घायल,आक्रोशित भीड़ का हंगामा


आक्रोशित लोगों ने पुलिस विरोधी नारे लगाते हुए बालक का शव रख जाम लगाया ,भाग खड़ी हुई अहरौला थाना पुलिस

ग्रामीणों का आरोप सीओ बुढनपुर की गाड़ी से कुचल कर हुई है मौत

आजमगढ़ : अहरौला बाजार में चांदनी चौक पर शुक्रवार को दोपहर लगभग डेढ़ बजे पुलिस की गाड़ी की चपेट में आने से आठ वर्षीय बालक की मौत हो गई। जबकि उसका नाना गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से आक्रोशित लोगों ने पुलिस विरोधी नारे लगाते हुए बालक के शव को चांदनी चौक पर रख कर चक्का जाम कर दिया। आक्रोशित भीड़ ने मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स को भी खदेड़ दिया और पुलिस भाग खड़ी हुई। सड़क जाम करने पर अड़े बाजारवासी सीओ बुढनपुर की गाड़ी से कुचल कर मौत होने का आरोप लगा रहे थे और उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े थे। आनन् फानन में कई थानों की फाॅर्स वहां पंहुची और फिर एसपी ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया।
अहरौला थाने के आलमपुर गांव निवासी 50 वर्षीय रामबचन चौहान पुत्र जगत चौहान शुक्रवार को दोपहर में अपने नाती आठ वर्षीय आनंद पुत्र राम नयन चौहान साइकिल पर बैठा कर दवा के लिए ले गया था। इस दौरान अहरौला बाजार से बूढ़नपुर रोड पर पहुंचते ही अहरौला की तरफ से जा रही पुलिस की गाड़ी की चपेट में रामबचन चौहान आ गए । घटनास्थल पर ही नाना और नाती दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना स्थल पर ही नाती आनंद की मौत हो गई। इस पर आक्रोशित ग्रामीण पुलिस विरोधी नारे लगाते हुए सैकड़ों की संख्या में शव को लेकर अहरौला के चांदनी चौक बाजार पर पहुंच गए और जाम लगा दिया। जाम स्थल पर पहुंची अहरौला पुलिस ने जाम खुलवाने का प्रयास की तो ग्रामीणों का आक्रोश बेकाबू हो गया और पुलिस को निशाना बनाते हुए खदेड़ दिया । पुलिस अहरौला थाने की तरफ भाग खड़ी हुई । थानाध्यक्ष अहरौला और कुछ पुलिसकर्मी जान बचाने के लिए बाजार में दुकानदारों के घरों में घुस गए। आधा घंटा बाद कई थानों की पुलिस फोर्स के पहुंचने पर भी ग्रामीण उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। ग्रामीण सीओ की गाड़ी से दुर्घटना होने का आरोप लगा रहे थे और कार्रवाई की मांग कर रहे थे। शाम साढ़े चार बजे तक ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे एसपी ग्रामीण मौके पर लोगों को नियंत्रित करने में जुटे थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment