.

.

.

.
.

भारत रक्षा दल ने श्रद्धापूर्वक मनाई पूर्व राष्ट्रपति डॉ अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि

सामाजिक संगठन के लोगों ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ अब्दुल कलाम की स्मृति में वृक्षारोपण भी किया 

आजमगढ़।27 जुलाई। अन्याय, शोषण एवं भ्रष्टाचार के विरूद्ध निरन्तर संघर्षरत सामाजिक संगठन भारत रक्षा दल के तत्वावधान में शनिवार, 27 जुलाई को स्थानीय कुंवर सिंह उद्यान में देश के पूर्व राष्ट्रपति, प्रख्यात
वैज्ञानिक मिसाइलमैन डा. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी की चौथी पूण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनायी गयी। इस अवसर पर उपस्थित लोगों द्वारा उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तृत चर्चा भी किया गया। ज्ञातव्य है कि पूर्व राष्ट्रपति, प्रख्यात वैज्ञानिक मिसाइलमैन डा. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडू प्रांत के रामेश्वरम में हुआ था, वे भारत के ग्यारहवें राष्ट्रपति थे। 27 जुलाई 2015 को डा. कलाम जी शिलांग मेघालय के भारतीय प्रबंधन संस्थान में व्याख्यान देते हुए हृदय गति रूक जाने के कारण स्वर्ग सिधार गये। ऐसे महामानव का देश सदैव ऋणी रहेगा, साथ ही सब का यह कर्तव्य है कि हमें कलाम साहब के दिखाये राह पर चलने का संकल्प भी लेता चाहिए। इस अवसर पर कलाम साहब की याद में वृक्षारोपण भी किया गया।
इस अवसर पर भारद के जिलाध्यक्ष उमेश सिंह ‘गुड्डू’, मोहम्मद अफजल, दुर्गेश श्रीवास्तव, निशीथ रंजन तिवारी, मनीष कृष्ण साहिल, धर्मवीर शर्मा, शाहिद आजमी, आर.पी.श्रीवास्तव, डा. धीर जी श्रीवास्तव, प्रतीक
मोदनवाल, प्रदीप मौर्या, मनीष चंदेल, दिनेश यादव, रामाशीष विश्वकर्मा, चंदन विश्वकर्मा, प्रदीप चौहान आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment