.

.

.

.
.

बिलरियागंज :रेनबो नेशनल स्कूल में प्रशासन की टीम ने आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण दिया


बच्चों एवं स्कूल प्रशासन को बाढ़,भूकम्प, अग्निकांड व सर्पदंश की स्थिति में सुरक्षित रहने के उपाय बतलाये गए   

आजमगढ़ : शनिवार को रेनबो नेशनल स्कूल भीमबर रोड, बिलरियागंज में आपदा प्रबंधन विषय पर जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें बाढ़ से बचाव, भूकंप से बचाव, अग्नि से बचाव एवं सर्पदंश से बचाव तथा स्वास्थ्य पर बच्चों एवं स्कूल प्रशासन को प्रशिक्षित किया गया। बाढ़ भूकंप के दौरान क्या करें क्या ना करें कैसे बचे कैसे सुरक्षित रहें इस पर आपदा विशेषज्ञ द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। सर्पदंश के बाद हमें प्राथमिक उपचार के तौर पर क्या करना चाहिए एवं क्या नहीं करना चाहिए इस पर भी विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही साथ यह भी बताया गया कि सांप के घर में ना आने हेतु क्या क्या घरेलू उपाय किए जा सकते हैं। इस दौरान अग्निशमन विभाग द्वारा आग के प्रकार तथा उसे बुझाने की तरीकों पर विस्तृत जानकारी दी गई एवं आग जलाकर अग्निशमन यंत्र के द्वारा स्कूल के शिक्षकों एवं बच्चों को बुझाने की प्रक्रिया को बताया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वच्छता एवं सफाई पर विस्तृत जानकारी दी गई एवं बाढ़ के समय हमें किस प्रकार सुरक्षित रहना चाहिए बीमारियों से बचने के लिए अपनाई जा रही सावधानियां बतलाई गईं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment