.

.

.

.
.

आज़मगढ़ :‘‘उन्नत भारत अभियान’’ के तहत राजकीय इंजीनियरिंग कालेज में संगोष्ठी हुई

इंजीनियरिंग कालेज ने इस अभियान के तहत लालगंज तहसील के 5 गावों को गोद लिया है 

आज़मगढ़ 27 जुलाई -- भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मन्त्रालय द्वारा किसानों की उन्नति के लिए चलाये जा रहे ‘‘उन्नत भारत अभियान’’ के तहत शनिवार को राजकीय इंजीनियरिंग कालेज देवगाॅंव में कालेज के निदेशक डा. एसपी पाण्डेय की अध्यक्षता में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजकीय इंजीनियरिंग कालेज आज़मगढ़ के बीओजी चेयरमैन बालकृष्ण थरड ने उपस्थित किसानों को जहाॅं जैविक खेती और जल संरक्षण के बारे में बताया वहीं उन्होंने शिक्षा के महत्व पर भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि जैविक खेती से खेतों की उर्वरा शक्ति पर किसी प्रकार का प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता है। उन्होंने जैविक खादों के प्रयोग पर बल देते हुए कहा कि जैविक खाद का प्रयोग स्वास्थ्य के लिए अति उपयोगी है। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी लालगंज सुश्री प्रियंका प्रियदर्शी ने बताया कि उन्न भारत अभियान की शुरुआत भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मन्त्रालय द्वारा 2014 में की गयी थी, जिसका उद्देश्य गांवों को विकसित करना है। सुश्री प्रियदर्शी ने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से गावों की समस्या जानने, शिक्षा और विकास से सम्बन्धित समस्यायें सुलझाने के लिए उच्च शिक्षण संस्थायें आगे आई हैं।
इंजीनियरिंग कालेज के निदेशक डा. एसपी पाण्डेय ने बताया कि इस अभियान के तहत उनके कालेज द्वारा लालगंज तहसील के अन्तर्गत 5 गावों अकबालपुर, हबीबपुर, हलेपुर, कामलपुर एवं गोड़सहना को गोद लिया गया है। डा. पाण्डेय ने यह भी कहा कि इन गांवों में जाकर लोगों उन्नत खेती के प्रति प्रोत्साहित करने के साथ ही शिक्षा, विकास एवं अन्य बुनियादी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम में आये नेशनल सीड कोर्पोरेशन वाराणसी के एकरिया मैनेजर अजय प्रकाश वर्मा, इण्डियन इन्सटीट्यूट आफ वेजिटेबल रिसर्च वाराणसी के वैज्ञानिक डा. एसएन चैरसिया एवं डा. केके पाण्डेय आदि ने उन्न भारत अभियान के तहत किसानों को नये हाइब्रिड बीज, जल संरक्षण, मृदा उपायोगिता आदि के बारे में अवगत कराया तथा हाईब्रिड बीजों का वितरण किया। कार्यक्रम का संचालन कालेज के सहायक आचार्य डा. अम्ब्रीश सिंह एवं अभियन्त्रण विभाग के विभागध्यक्ष डा. अनूप नारायण सिंह ने किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment