लोगों को होने वाली परेशानी के प्रति नगर पालिका प्रशासन गंभीर नहीं दिख रहा है
आजमगढ़ : रविवार को दिनभर झमाझम बारिश हुई। इस दौरान शहर के सभी नाले लबालब हो गए। पहाड़पुर, ब्रह्मस्थान व पांडेय बाजार के सामने के नालों की स्थिति को देखने लायक थी। यहां के नाले पूरी तरह से लबालब भर गए और सड़कों पर एक फीट से ज्यादा पानी जमा हो गया। नालों से निकल रहा कचरा सड़क पर आ गया। इसकी वजह से लोगों को कीचड़ से होकर गुजरना पड़ रहा था। हालात यह थी कि नगर पालिका ब्रह्मस्थान और पांडेय बाजार पर नाले की सफाई की थी जिसका कचड़ा सड़क पर पड़ा था , बारिश होते ही कचरे फिर से नालों में जहां चले गए वहीं सड़कों पर कचरे ही कचरे नजर आ रहे थे। कुल मिलाकर नालों की स्थिति बदतर हो गई है। यहां के रहने वाले नगर पालिका को पूरी तरह से कोस रहे हैं। आराजीबाग इलाके में तो यह हाल है की 15 मिनट की बारिश में ही सड़क पानी से लबालब हो जा रही है। यह समस्या यहाँ हाल की नहीं कई वर्षों से बनी हुई है पर आश्वासन के भरोसे मामला टला जा रहा है। शहर में टूटी नालियां, सड़कों पर फैला पानी लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। हालांकि जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छता में जिले की रैंकिग सुधारने का दावा किया जा रहा है। शहर के कई मोहल्लों में नालियां टूटी होने के कारण तस्वीर बदरंग है। लोगों को होने वाली परेशानी के प्रति नगर पालिका प्रशासन गंभीर नहीं दिख रहा है। इसकी बानगी आपको तकिया और पहाड़पुर मोहल्ले में देखने को मिलेगी। दोनों मोहल्ले में नालियां टूटी हुई हैं और सफाई न होने के कारण जाम पड़ी है। शहर की आबादी करीब ढ़ाई लाख होगी। इतनी आबादी के लिए नगर पालिका प्रशासन बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं करा पा रहा है। शहर की सबसे बड़ी समस्या जल निकासी की व्यवस्था न होना बताया जा रहा है। तकिया मोहल्ले में एक मीनारा मस्जिद गली से होकर जाने वाली नाली और पहाड़पुर तिराहे के समीप बनी नालियां जाम हो गई है।
Blogger Comment
Facebook Comment