.

आजमगढ़: प्रधान पद के 30 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज

 
मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी,विजय जुलूस पर प्रतिबंध 

आजमगढ़: ग्राम प्रधान के 10 रिक्त पदों के लिए शनिवार को संपन्न हुए उप चुनाव के बाद सोमवार को मतगणना होगी। छह ब्लाकों की आठ ग्राम पंचायतों से चुनाव मैदान खड़े प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जाएगा कि जीत का ताज किसके सिर सजा। सुबह आठ बजे से होने वाली मतगणना के लिए संबंधित ब्लाक मुख्यालयों पर तैयारी पूरी कर ली गई है। जोनल मजिस्ट्रेट के अलावा जिला स्तरीय अधिकारी आरओ और ब्लाक स्तरीय अधिकारी एआरओ नियुक्त किए गए हैं। पूरे मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। विजय जुलूस पर प्रतिबंध है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं नगरीय निकाय राकेश कुमार सिंह ने बताया कि एक मतगणना टीम में गणना पर्यवेक्षक, दो गणना सहायक और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की ड्यूटी सुनिश्चित कर ली गई है। बताया कि विकास खंड जहानागंज में तीन टेबल और एक रिजर्व, लालगंज में दो टेबल और एक रिजर्व एवं फूलपुर,पवई, हरैया व कोयलसा ब्लाक के लिए एक-एक गणना पार्टी और रिजर्व टीम लगाई गई है। बताया कि जरूरत पड़ने पर जहानागंज में रिजर्व पार्टी भी शुरू से मतगणना करेंगी।क्योंकि यहां की तीन ग्राम पंचायतों में अधिक मत पड़े हैं। जहानागंज की ग्राम पंचायत सलेमपुर (अनारक्षित) सीट पर दो, दौलताबाद (अनारक्षित) सीट पर चार व ग्राम पंचायत धरवारा (महिला) सीट पर तीन, लालगंज के बरसेरवा (अनारक्षित) सीट पर दो, कलीचाबाद (अनारक्षित) सीट पर चार एवं नोनीपुर उर्फ नई कोट (अन्य पिछड़ा वर्ग) सीट पर तीन, फूलपुर के बूढ़ा कुतुबअली (अनारक्षित) सीट पर दो, पवई के मकसुदिया (महिला) सीट पर चार, हरैया के पिहार (अनारक्षित) सीट पर तीन एवं कोयलसा के रायपुर खुरासिन (अन्य पिछड़ा वर्ग) सीट पर तीन प्रत्याशी हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment