.

.

.

.
.

आजमगढ़ : दूषित सप्लाई होने से आक्रोशित लोग गंदा पानी लेकर डीएम दरबार पंहुचे

शहर के पांडेय बाजार मोहल्ला में पिछले ०२ माह से हो रही है दूषित जलापूर्ति 

आजमगढ़ : शहर के पांडेय बाजार मोहल्ला में लगभग दो माह से दूषित पानी सप्लाई होने से आक्रोशित मोहल्ला वासियों ने बुधवार को दूषित व गंदा पानी लेकर डीएम दरबार पहुंच गए। साथ ही जलनिगम के जेई व अधिकारी पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन भी किया। मोहल्ला वासियों का कहना है कि मोहल्ले के ज्यादातर घरों में जलनिगम से पानी आपूर्ति होती है। पिछले दो माह से गंदा व दूषित पानी सप्लाई हो रहा है। कुछ लोग पानी खरीदकर पीते हैं तो कुछ लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। दूषित पानी पीने से संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। कुछ लोग उल्टी व दस्त से परेशान हैं और कुछ लोगों के शरीर में खुजली शुरू हो गई है। आरोप लगाया कि इस संबंध में नगर पालिका प्रशासन से शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जब इस संबंध में जलनिगम के जेई व अधिकारी से शिकायत की गई तो वहां से डांटकर भगा दिया गया। इस मौके पर गणेश सोनी, मोहम्मद अफजल, शीला देवी, वंदना सोनकर, पूनम सोनकर, इंद्रावती गोंड, आशा, गिरजा, कांती, राहुल आदि मौजूद थे।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment