.

.

.

.
.

आजमगढ़: हर ग्राम पंचायत में 1500 से लेकर 1800 तक पौध रोपण का लक्ष्य निर्धारित है

खण्ड विकास अधिकारी सठियाओं ने वृक्षारोपण माईक्रो प्लान के सम्बंध मे बैठक कर ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को विस्तार से जानकारी दी   

शाहगढ़: आजमगढ़: विकास खण्ड कार्यालय के सठियांव के सभागार मे बुद्धवार को खण्ड विकास अधिकारी वीके मोहन ने वृक्षारोपण माईक्रो प्लान के सम्बंध मे बैठक करके ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को विस्तार से जानकारी दी और अधिक से अधिक पौधा रोपण पर बल दिया ।
खण्ड विकास अधिकारी ने कहा कि वृक्षारोपण का कार्यक्रम एक अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक चलेगा हर ग्राम पंचायत में 1500 से लेकर 1800तक पौध रोपण का लक्ष्य रखा गया है इस लक्ष्य को पूरा करने की दिशा मे ग्राम पंचायत को लाभ दिया जायेगा लाभार्थी को पौधा सीधा मुहैया कराया जाएगा ग्राम प्रधान लाभर्थियों की सूची बना ले और जाबकार्ड बनाकर उन्हे दे दे। वृक्षारोपण का गढ्ढा मानक के अनुसार तैयार किया जाना चाहिए एक दिन गढ्ढा खोदेंगे और दूसरे दिन गोबर की खाद डालेंगे और तीसरे पौध लगायेंगे।इस माइक्रो प्लान की तैयारी मे ब्लॉक के अधिकारी कर्मचारी व प्रधान को जुट जाना होगा। पूरे ब्लाक मे डेढ लाख पौधे लगाये जायेंगे गांव मे नर्सरी की तैयारी कराये ।
इस मौके पर प्रभारी बीडीओ रमेश शुक्ला, एपीओ शशिभूषण सिंह, एडीओ कोपरेटिव संजय कुमार,रेन्जर चन्द्रभूषण तिवारी , ग्राम प्रधान लालचंद यादव,इस्माईल फारुकी,सलमान आलम,हाजी मुम्ताज,महेन्द्र मौर्य, कमलेश राजभर,कैलाश सोनकर, विकाऊ राम,अवधेश कुमार, मनोज यादव,संजय सिंह, शशिकांत यादव,रामप्रवेश सिंह सजीवन सिंह, रामकेश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment