.

.

.

.
.

आजमगढ़ : शनि जयंती के पर्व पर भक्तों ने इष्ट देव का पूजन अर्चन कर प्रसाद ग्रहण किया

आजमगढ़ : नगर के गौरी शंकर घाट पर स्थित श्री शनिदेव मंदिर में सोमवार को शनि जयंती के पावन पर्व पर मंदिर परिसर में वृहद साफ सफाई स्वच्छता को लेकर भव्य आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में भक्तों ने इष्ट देव का विधिवत पूजन अर्चन कर प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने खूब जयकारे लगाए जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया। शनि जयंती पर सायंकाल शनि देव मंदिर पर भक्तों का रेला उमड़ पड़ा ता शनि देव मंदिर के व्यवस्थापक शिवदयाल निषाद एवं भक्तों के द्वारा भगवान शनि देव के जयंती उत्साह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर भगवान का भव्य पूजन अर्चना कर आरती की गई वही प्रसाद ग्रहण कर भक्तों ने खूब जयकारे लगाए। मंदिर के व्यवस्थापक शिवदयाल निषाद ने बताया कि श्री शनिदेव जयंती का महत्व धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शनिदेव का जन्म जेष्ठ मास की अमावस्या तिथि के दिन हुआ था। जन्म के समय से ही शनि देव श्याम वर्ण, लंबे शरीर ,बड़ी आंखों वाले और बड़े केशो वाले थे। इस दिन सभी प्रमुख शनिदेव मंदिरों में विशेष पूजा होती है। शनिदेव जयंती के दिन किए गए दान ,पुण्य एवं पूजा सभी कष्ट दूर कर देने में सहायक होते हैं ,जो भी भक्त सच्चे मन से शनि देव मंदिर पर शीश झुकाता है और अपनी मन्नत मांगता है उसे शनी देव भगवान अवश्य पूरा करते हैं। इस मौके पर राजेश चौरसिया, पून्नू सिंह ,धमेन्द्र यादव, उमाशंकर यादव, राजेश सिंह, परितोष राय, नीलम सिंह, सगीता, पूनमआदि लोग उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment