.

.

.

.
.

आजमगढ़ : एटीएम से धोखाधड़ी कर रूपया निकालने वाला शातिर गिरफ्तार,14 एटीएम कार्ड बरामद

आजमगढ़ : जिले की पुलिस ने उल्लेखनीय सफलता पाते हुए आज एक एटीएम पर जालसाजी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक प्रो0 त्रिवेणी सिंह ने खुलासा करते हुए बताया की विगत 31 मई को श्री कृष्णा पुत्र बालि निवासी कुरियावां थाना सरायमीर, आजमगढ़ ने थाना सरायमीर पर लिखित सूचना दिया कि मै अपने एटीएम कार्ड नम्बर 621XXXXXXXXX3161 जो यूनियन बैंक का है उसको लेकर दोपहर करीब 01.00 बजे एटीएम मशीन सरायमीर पर गया। जहाँ पर मेरा दूर का रिश्तेदार अंकित पुत्र विनोद राजभर निवासी सुरहन थाना-दीदारगंज, आजमगढ़ अपने दो साथियों के साथ खड़ा मिला जिससे मैने कहा कि मैं एटीएम प्रयोग करना अच्छी तरह करना नही जानता हुँ। मेरा ओटीपी दिखा दो तो अंकित ने मेरा एटीएम कार्ड लेकर एटीएम अन्दर खड़े साथी को दे दिया। कार्ड को मशीन के अन्दर डालकर बताया कि कार्ड अभी काम नही कर रहा है। और कार्ड मुझे दे दिया। तब मै कार्ड लेकर बैंक मैनेजर के पास गया और बताया कि ये कार्ड काम नहीं कर रहा है। तब बैंक मैनेजर ने चेक करके बताया कि ये तुम्हारा कार्ड नही है और तुम्हारे खाते से 35 हजार रूपया भी निकल गया है। तब मुझे पता चला कि अंकित अपने दोनो साथियों के साथ मिलकर मेरे साथ धोखाधड़ी, कार्ड बदलकर मेरा रूपया निकाल लिया। इस सम्बन्ध में थाना सरायमीर में मु0अ0सं0-134/19 धारा 419/420 भादवि पंजीकृत हुआ। जिस पर पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा थाना प्रभारी सरायमीर को शीघ्र अभियुक्त की गिरफ्तारी कर रूपया बरामदगी के निर्देश दिये गये थे। जिस पर आज दिनांक 03.06.2019 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री नरेन्द्र प्रताप सिंह ,क्षेत्राधिकारी फूलपुर श्री रविशंकर प्रसाद, आजमगढ़ के कुशल नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अपराधी में प्रभारी निरीक्षक सरायमीर श्री शेर सिंह तोमर मय हमराह फोर्स द्वारा घटना में शामिल अभियुक्त अंकित राजभर पुत्र विनोद राजभर निवासी सुरहन थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ को मुखबीर की सूचना पर ग्राम सिकरौर सहबरी बाजार से गिरफ्तार किया गया। जिसकी तलाशी से विभिन्न बैंको के 14 एटीएम कार्ड व 124 रू0/- नगद बरामद हुआ। पूछताछ में अभियुक्त ने अपने साथी 1. दीपक पुत्र करमू निवासी सुरहन थाना दीदारगंज व 2. गुलशन पुत्र अज्ञात निवासी आमगाँव थाना- दीदारगंज, आजमगढ़ बताया जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम रवाना किया गया है। अभियुक्त अंकित शातिर किस्म का अपराधी है। जो पहले भी लूट में थाना दीदारगंज से जेल जा चुका है । 

नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त 1. अंकित राजभर पुत्र विनोद राजभर निवासी सुरहन थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ ।
फरार अभियुक्त 1. दीपक पुत्र करमू निवासी सुरहन थाना दीदारगंज, आजमगढ़ ।
2. गुलशन पुत्र अज्ञात निवासी आमगाँव थाना- दीदारगंज, आजमगढ़ ।
बरामदगी का विवरणः- कुल- 14 अदद ATM बरामद 1. स्टेट बैंक आँफ इण्डिया ATM नं0 5196190249739469 2.SBI ATM 6069860037776467
3.SBI ATM 607532010827780 4.SBI ATM6075320174131994
5.UBI ATM 6521636147022337 6.UBI ATM 6521634820009994
7.UBI ATM 6521633702051298 8.UBI ATM 6521633155015055
9.PNB ATM 5126522011525517 10.PNB ATM 6070935013348098 11.PNB ATM 6070981049510418 12.BOB ATM 4029855006841130 13.BOB ATM 6522110004527613 14.एक्सिसबैंक ATM 4173490006223990
आपराधिक इतिहास 1. मु0अ0सं0 134/19 धारा 419/420 भादवि थाना सरायमीर, आजमगढ़
2. मु0अ0सं0 62/19 धारा 392/411 भादवि थाना दीदारगंज, आजमगढ़
गिरफ्तार करने वाले अधिकारी/कर्म0गण
(1) प्र0नि0 श्री शेर सिंह तोमर थाना सरायमीर आजमगढ़
(2) उ0 नि0 श्री रामप्रसाद यादव थाना सरायमीर आजमगढ़
(3) हे0का0 हरवंश सिंह थाना सरायमीर आजमगढ़
(4) हे0का0 बृजेश यादव थाना सरायमीर आजमगढ़

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment