.

.

.

.
.

सपा भी उपचुनाव की सभी 11 सीटों पर चुनाव अकेले लड़ेगी- अखिलेश यादव

गठबंधन की विफलता पर मायावती के बयान के बाद अखिलेश यादव ने भी तोड़ी चुप्पी 

आजमगढ़ : सपा-बसपा गठबंधन पर मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी चुप्पी तोड़ दी है। एक दिन पहले आजमगढ़ में गठबंधन को लेकर उठे सवालों से बच रहे अखिलेश यादव ने यहाँ से गाज़ीपुर रुख किया तब तक गठबंधन की विफलता बताने वाला मायावती का बयान सामने आ गया। जिस पर पहली प्रतिक्रिया देते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि अगर उपचुनाव में गठबंधन साथ नहीं होता है तो फिर समाजवादी पार्टी भी चुनाव के लिए तैयारी करेगी। अखिलेश यादव ने कहा कि सपा भी उपचुनाव की सभी 11 सीटों पर चुनाव अकेले लड़ेगी। उन्होंने कहा कि अगर गठबंधन टूटा है और जो बातें कही गयी हैं ... मैं उन पर बहुत सोच समझकर विचार करूंगा। सपा अध्यक्ष ने कहा कि अगर रास्ते अलग-अलग हैं तो उसका भी स्वागत है।
इससे पहले बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 11 सीटों के लिये संभावित उपचुनाव अपने बलबूते लड़ने की पुष्टि करते हुये स्पष्ट किया है कि सपा अपने मतदाताओं वोट ट्रांसफर नहीं करा सकी । मायावती ने मंगलवार को अपने बयान में कहा कि उनकी पार्टी अपने बलबूते उपचुनाव लड़ेगी, लेकिन सपा से गठबंधन पर पूरा ब्रेक नहीं लगा है लेकिन अखिलेश अपनी पार्टी को सुधारें तो फिर विचार होगा। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment